‘वो चाहते थे कि मैं फेल हो जाऊं’, ट्रोलिंग पर छलका अर्जुन कपूर का दर्द, कही ये बड़ी बात
दरअसल हाल ही में अर्जुन कपूर राज शमानी के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने ट्रोलिंग पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि मैं फेल हो जाऊं
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअर्जुन कपूर ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि, ‘लोग चाहते थे कि मैं फेल हो जाऊं. कई बार उनके रिएक्शन मेरे सरनेम को लेकर भी आए हैं. इसके अलावा वो मेरी पर्सनल लाइफ और जो मेरी फिल्में नहीं चली, उनपर भी बहुत बोलते हैं’
अर्जुन ने आगे कहा कि, लोगों को लगता है कि, “मैं अपने काम की परवाह नहीं करता. कुछ तो ये भी कह देते हैं कि मैं एक्टर बनने के ही लायक नहीं हूं.”
एक्टर ने कहा कि, ‘मैंने ये बात उस वक्त ज्यादा सुनी, जब मैं अपने करियर के महत्वपूर्ण वक्त में शारीरिक संघर्षों से जूझ रहा था. हेल्थ इंश्यूज पर मैं पहले भी कई बार बात कर चुका हूं.’
अर्जुन ने आगे कहा कि, “उस वक्त मैं मुझे समझ आया कि इस नैरेटिव ने लोगों के लिए मुझ पर निशाना साधना बहुत आसान कर दिया.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए थे.
इस फिल्म में पहली बार एक्टर ने विलेन का किरदार निभाया था. जो लोगों ने भी काफी ज्यादा पसंद किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -