एक्सप्लोरर
Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 BO Collection: दूसरे वीकेंड पर 'सिंघम अगेन' या 'भूल भुलैया 3', किसने की बंपर कमाई? जानें- यहां
Singham Again Vs BB3 BO Collection: 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी हैं.चलिए यहां जानते हैं इन दोनों फिल्मों में से किसने दूसरे वीकेंड बंपर कमाई की है.

सिनेमाघरों में इन दिनों अजय देवगन की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी मूवी ‘भूल भुलैया 3’ में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. दोनों फिल्मों का दिवाली के मौके पर बड़े पर्दे पर क्लैश हुआ था. इसके बाद दोनों ने ही धमाकेदार ओपनिंग की और तब से लेकर अब तक ये दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही हैं. वहीं ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ अब सेकेंड वीक में पहुंच चुकी हैं. ऐसे में कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ रही है यहां कलेक्शन से जानिए.
1/12

अजय देवगन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म सिंघम अगेन रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म है. इस एक्शन थ्रिलर का फैंस को बेसब्री से इंतजार था.
2/12

बता दें कि सिंघम अगेन में अजय देवगन ने जहां बाजीराव सिंघम के किरदार में कमबैक किया है तो वहीं फिल्म में करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर भी अहम रोल प्ले करते नजर आए. इन सबके बीच सलमान खान का चुलबुल पांडे के किरदार में कैमियो ने काफी सुर्खियां बटोरी.
3/12

वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो सिंघम अगेन ने शानदार ओपनिंग की थी और इसने 43.5 करोड़ रुपयों से खाता खोला था.
4/12

इसके बाद सिंघम अगेन ने पहले हफ्ते में कमाई में उतार-चढ़ाव के साथ 173 करो़ड़ रुपये का कारोबार किया.
5/12

वहीं रिलीज के दूसरे फ्राइडे फिल्म ने 8 करोड़ कमाए. जबकि दूसरे शनिवार इस एक्शन थ्रिलर ने 53.13 फीसदी की तेजी के साथ 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया. जबकि सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन ने दूसरे संडे को 13.25 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है.
6/12

इसी के साथ सिंघम अगेन की 10 दिनों की कुल कमाई अब 206 करोड़ रुपये हो गई है.
7/12

सिंघम अगेन ने दूसरे वीकेंड पर 200 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर लिया है. लेकिन 350 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपनी लागत वसूलने से अभी भी काफी दूर है.
8/12

वहीं भूल भुलैया 3 की बात करें तो इस फिल्म का सिंघम अगेन के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुआ था. हालांकि ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. शुरुआत में अजय देवगन की फिल्म कार्तिक की फिल्म पर भारी पड़ रही थी लेकिन 5वें दिन से भूल भुलैया 3 ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की ये सिंघम अगेन को अब पटखनी दे रही है.
9/12

बता दें कि भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की इस तीसरी किस्त में कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा के किरदार में कमबैक किया है. वहीं विद्या बालन अपने मंजुलिका के किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म में तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
10/12

भूल भुलैया 3 की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 35.5 करोड़ से खाता खोला था. इसके पहले हफ्ते का कलेक्शन 158.25 करोड़ रुपये रहा.
11/12

वहीं दूसरे फ्राइडे फिल्म ने 9.25 करोड़ की कमाई की जबकि दूसरे शनिवार इस फिल्म ने 67.57 फीसदी की तेजी के साथ 15.5 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक भूल भुलैया 3 ने सेकेंड संडे 16.50 करोड़ रुपये की कमाई की है.
12/12

इसी के साथ भूल भुलैया 3 की 10 दिनों की कमाई अब 199.50 करोड़ रुपये हो गई है. बता दें कि 150 से 160 करो़ड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपनी लागत वसूल कर चुकी है और अब मुनाफा कमा रही है.
Published at : 11 Nov 2024 09:07 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion