बाहुबली की शिवगामी देवी ने पहनी इतनी महंगी साड़ी, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे
साउथ की फेमस एक्ट्रेस राम्या कृष्णन ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बनाई है. बाहुबली में शिवगामी देवी के किरदार ने उनको एक अलग मुकाम पर पहुंचाया. एक्ट्रेस अब तक तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में करीब 260 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App12 जून 2003 में राम्या कृष्णन ने तेलुगु फिल्म निर्देशन कृष्णा वासमी से शादी की. राम्या के एक बेटा भी है जिसका नाम ऋत्विक कृष्णा है.
राम्या को न सिर्फ एक्टिंग बल्कि उनके फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता है. राम्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है.
हाल ही में राम्या ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की. उन्होंने रुबी लाल रंग की मखमली साड़ी पहनी हुई है.
साड़ी के साथ राम्या ने मैंचिंग ब्लाउज, गोल्डन चूड़ी और लंबी इयररिंग्स कैरी किया है.
उनका ग्लोई मेकअप उनके इस लुक में चार चांद लगा लगा रहा है. क्रीज-कट फाउंडेशन बेस, शिमर ब्राउन आईशैडो, डिफाइन्ड ब्रो, कोहल-रिमेड आईज़ और न्यूड लिपस्टिक शामिल थी. इसके साथ, एक्ट्रेस ने एक साइड-पार्टेड वेवी हेयरडू का विकल्प चुना था.
राम्या की ये साड़ी जितनी खूबसूरत है उतना ही ज्यादा इसका प्राइस है. राम्या की ये साड़ी तोरनी ब्रांड की है.
मनिका अघानी साड़ी की कीमत 1 लाख 25 हज़ार 500 रुपये है. हालांकि ये बेहद खूबसूरत है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -