एक्सप्लोरर
कोविड महामारी के बाद अक्षय की रिलीज हुई थीं 12 फिल्में, एक को छोड़ सभी रही फ्लॉप, जानें- कलेक्शन
Akshay Kumar Films: कोविड महामारी के बाद अक्षय की कई फिल्में रिलीज हुई लेकिन एक को छोड़कर बाकी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुईं. अब अक्षय की स्काई फोर्स दर्शकों का दिल जीत रही है.
![Akshay Kumar Films: कोविड महामारी के बाद अक्षय की कई फिल्में रिलीज हुई लेकिन एक को छोड़कर बाकी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुईं. अब अक्षय की स्काई फोर्स दर्शकों का दिल जीत रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/540debf25e3055f879912199f1cd2f341738137315650209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय कुमार के लिए स्काई फोर्स बड़ा सहारा बनी हैं. एक्टर की पिछली कई फिल्में फ्लॉप रही थीं लेकिन स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. बता दें कि कोविड महामारी के बाद अक्षय की 12 रिलीज़ के बावजूद, वे 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने अभी काफी दूर हैं.
1/14
![बता दें कि अक्षय कुमार 2019 तक दमदार परफॉर्म कर रहे थे. उनकी कई रिलीज़ फिल्में गुड न्यूज़ से लेकर हाउसफुल 4, मिशन मंगल और केसरी सक्सेसफुल रही थीं. लेकन 2021 में जब बुरा दौर शुरू हुआ तो चीजें उलट गईं. COVID-19 महामारी के बीच बॉलीवुड की लिमिटेड फिल्में रिलीज हो रही थीं. बेल बॉटम से उम्मीद की जा रही थी कि यह सिनेमाघरों में दर्शकों को फिर से खींच लाएगी. लेकिन अपने खराब कंटेंट के कारण यह फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद सूर्यवंशी आई, जो हिट रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/cdf8f5548b84487df4687d0340a68fecfc776.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि अक्षय कुमार 2019 तक दमदार परफॉर्म कर रहे थे. उनकी कई रिलीज़ फिल्में गुड न्यूज़ से लेकर हाउसफुल 4, मिशन मंगल और केसरी सक्सेसफुल रही थीं. लेकन 2021 में जब बुरा दौर शुरू हुआ तो चीजें उलट गईं. COVID-19 महामारी के बीच बॉलीवुड की लिमिटेड फिल्में रिलीज हो रही थीं. बेल बॉटम से उम्मीद की जा रही थी कि यह सिनेमाघरों में दर्शकों को फिर से खींच लाएगी. लेकिन अपने खराब कंटेंट के कारण यह फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद सूर्यवंशी आई, जो हिट रही थी.
2/14
![कुल मिलाकर, अक्षय की कोविड महामारी के बाद कुल 12 फिल्में रिलीज़ हुई हैं. जिनमें से अब तक केवल - ओएमजी 2 हिट रही है. स्काई फ़ोर्स उनकी 13वीं फ़िल्म है. फिलहाल तो ये फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है अब देखने वाली बात होगी कि ये अक्षय़ की हिट फिल्म बन पाती है या नहीं. चलिए यहां जानते हैं अक्षय कुमार की कोविड के बाद रिलीज हुई 12 फिल्मों के बॉक्स ऑफिल कलेक्शन पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/3d1f1f40e8c859d99d3c244b29b1e87c8591e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुल मिलाकर, अक्षय की कोविड महामारी के बाद कुल 12 फिल्में रिलीज़ हुई हैं. जिनमें से अब तक केवल - ओएमजी 2 हिट रही है. स्काई फ़ोर्स उनकी 13वीं फ़िल्म है. फिलहाल तो ये फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है अब देखने वाली बात होगी कि ये अक्षय़ की हिट फिल्म बन पाती है या नहीं. चलिए यहां जानते हैं अक्षय कुमार की कोविड के बाद रिलीज हुई 12 फिल्मों के बॉक्स ऑफिल कलेक्शन पर
3/14
![साल 2024 में अक्षय कुमार की खेल खेल में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से एक्टर ने कई सालों बाद कॉमेडी जॉनर में कमबैक किया था. खेल खेल में का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 40.32 करोड़ रुपये रहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/d5759612bc1d9458452c51457983fb2c4824a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2024 में अक्षय कुमार की खेल खेल में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से एक्टर ने कई सालों बाद कॉमेडी जॉनर में कमबैक किया था. खेल खेल में का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 40.32 करोड़ रुपये रहा था.
4/14
![अक्षय कुमार की सरफिरा भी साल 2024 में आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस रर 24.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/6cabf6175eea7c0672df1111caa97f3b4f041.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय कुमार की सरफिरा भी साल 2024 में आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस रर 24.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
5/14
![अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. 350 करोड़ के भारी भरकम बजट मे बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. इस फिल्म ने घरेलू बाजार में महज 66 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/83e4ee217011dd08e90696d9e5be4b58523b7.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. 350 करोड़ के भारी भरकम बजट मे बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. इस फिल्म ने घरेलू बाजार में महज 66 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था.
6/14
![मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार और परीणीति चोपड़ा की जोड़ी नजर आई थी. ये फिल्म भी फ्लॉप रही थी. इसने 31 करोड़ का कलेक्शन किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/c8e0ebf75e38ab92729644730875b3a535c18.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार और परीणीति चोपड़ा की जोड़ी नजर आई थी. ये फिल्म भी फ्लॉप रही थी. इसने 31 करोड़ का कलेक्शन किया था.
7/14
![अक्षय कुमार की कोविड के बाद एकमात्र हिट फिल्म ओएमजी 2 थी. इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/173d05b2a9a86d24fe03fd7e2c729a7998e75.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय कुमार की कोविड के बाद एकमात्र हिट फिल्म ओएमजी 2 थी. इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था.
8/14
![अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी साल 2023 में रिलीज हुई थी. ये बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. इस फिल्म ने महज 16.50 करोड़ की कमाई की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/2a10abd6fce0a3f8ba279f7abfda717a63e6b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी साल 2023 में रिलीज हुई थी. ये बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. इस फिल्म ने महज 16.50 करोड़ की कमाई की थी.
9/14
![अक्षय की राम सेतु भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 64 करोड़ का कलेक्शन किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/c503b213ef130c159e4cd27978110a26c302c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय की राम सेतु भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 64 करोड़ का कलेक्शन किया था.
10/14
![अक्षय कुमार की रक्षा बंधन ने भी निराश किया था. इस फिल्म ने घरेलू बाजार में 44.37 करोड़ की कमाई ही की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/d9a96a09c2a5d99eaa8cc9b816e37ccde25ed.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय कुमार की रक्षा बंधन ने भी निराश किया था. इस फिल्म ने घरेलू बाजार में 44.37 करोड़ की कमाई ही की थी.
11/14
![सम्राट पृथ्वीराज चौहान भी अक्षय की फ्लॉप फिल्मों में शामिल है. इस ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 68 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/64463506a65ea5ac873884f83c96c5b46e6fe.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सम्राट पृथ्वीराज चौहान भी अक्षय की फ्लॉप फिल्मों में शामिल है. इस ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 68 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था.
12/14
![अक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी सुपर फ्लॉप रही थी. इस फिल्म ने महज 50.25 करोड़ का कारोबार किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/858f82a5b5b72148b248f1b74ef2188b89b2b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी सुपर फ्लॉप रही थी. इस फिल्म ने महज 50.25 करोड़ का कारोबार किया था.
13/14
![अक्षय की सूर्यवंशी फिल्म हिट रही थी. इस मूवी ने 195.04 करोड़ कमाए थे. फिल्म में कैटरीना कैफ ने भी अहम रोल प्ले किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/a92c7a414d8f8c88771876dcac5eda75ef155.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय की सूर्यवंशी फिल्म हिट रही थी. इस मूवी ने 195.04 करोड़ कमाए थे. फिल्म में कैटरीना कैफ ने भी अहम रोल प्ले किया था.
14/14
![अक्षय की बेल बॉटम बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म ने 26.50 करोड़ का कलेक्शन किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/aa45879535563c0fee31e7590630c548c02a1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय की बेल बॉटम बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म ने 26.50 करोड़ का कलेक्शन किया था.
Published at : 29 Jan 2025 01:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)