रिपब्लिक डे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में 'स्काई फोर्स' की एंट्री, शाहरुख-सलमान को पछाड़ा
![रिपब्लिक डे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में 'स्काई फोर्स' की एंट्री, शाहरुख-सलमान को पछाड़ा रिपब्लिक डे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में 'स्काई फोर्स' की एंट्री, शाहरुख-सलमान को पछाड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/6d37f92a1a99d38fafc96087741356c95a9dd.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
'स्काई फोर्स' अक्षय कुमार की 2025 की पहली फिल्म है. वहीं वीर पहाड़िया ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![रिपब्लिक डे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में 'स्काई फोर्स' की एंट्री, शाहरुख-सलमान को पछाड़ा रिपब्लिक डे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में 'स्काई फोर्स' की एंट्री, शाहरुख-सलमान को पछाड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/de8ad2c83d6e22b3a820caac1f590fbd1f654.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर रोज करोड़ों कमा रही है. तीन दिन के कलेक्शन के साथ 'स्काई फोर्स' 60 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी है.
![रिपब्लिक डे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में 'स्काई फोर्स' की एंट्री, शाहरुख-सलमान को पछाड़ा रिपब्लिक डे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में 'स्काई फोर्स' की एंट्री, शाहरुख-सलमान को पछाड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/bf6f3095add0c0ebd8607c5ad10855668cad6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
'स्काई फोर्स' के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स की मानें तो फिल्म ने 15.30 करोड़ से भारत में ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 26.30 करोड़ कमाए तो वहीं तीसरे दिन 31.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में कामयाब रही.
26 जनवरी को (तीसरे दिन) 31.60 करोड़ कमाकर 'स्काई फोर्स' ने रिकॉर्ड बना लिया है. ये रिपब्लिक डे पर चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.
'स्काई फोर्स' ने 26 जनवरी पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शाहरुख खान की 'रईस' (2017) और सलमान खान की 'जय हो' (2014) को शिकस्त दे दी है.
26 जनवरी पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'पठान' (58 करोड़), 'फाइटर' (41.20 करोड़), 'पद्मावत' (32 करोड़), 'स्काई फोर्स' (31.60 करोड़), 'रईस' (26.30 करोड़) और 'जय हो' (26.25 करोड़) शामिल हैं.
'स्काई फोर्स' को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और निमरत कौर भी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -