Sky Force Trailer Launch: 2025 में रिलीज होंगी अक्षय कुमार की तीन फिल्में, 'स्त्री '3 में भी होगा अहम रोल
अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया अपनी अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में धांसू अंदाज में पहुंचे. एक्टर्स ने बुलेट पर दमदार लुक के साथ एंट्री ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्रे शर्ट के साथ ब्लैक कलर की ब्लेजर और पैंट पहने अक्षय कुमार काफी डैशिंग दिख रहे थे. एक्टर ने अपने लुक को ब्लैक शूज और सनग्लासेस के साथ पूरा किया था.
वहीं शिखर पहाड़िया ने भी इवेंट के लिए ऑल ब्लैक लुक चुना. ब्लैक सूट पहने और पावर ग्लासेस पहने एक्टर काफी जच रहे थे.
इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात की. उन्होंने इस दौरान अमर कौशिक की हॉरर-कॉमेडी 'स्त्री 3' में अपनी एंट्री कंफर्म की.
इस सवाल पर कि किया अक्षय दिनेश विजान के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा होंगे, अक्षय ने कहा, 'मैं क्या कह सकता हूं? दिनेश और ज्योति को ये तय करना होगा. वे पैसे लगाने वाले हैं और अमर कौशिक को डायरेक्ट करना है.'
इसके बाद दिनेशविजान ने इसपर अपनी मुहर लगाते हुए कहा- 'बेशक, ये यूनिवर्स का एक हिस्सा है. ये हमारे थानोस है.'
अक्षय कुमार ने इस दौरान ये् भी कंफर्म किया कि 2025 में उनकी तीन फिल्में पर्दे पर आएंगी. बता दें कि 'स्काई फोर्स' के अलावा 'जॉली एलएलबी 3' और 'हाउसफुल 5' इस साल रिलीज हो सकती हैं.
'स्काई फोर्स' की बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार विंग कमांडर के.ओ. आहूजा के किरदार में दिखेंगे. वहीं वीर पहाड़िया टी. विजया के रूप में नजर आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -