पूजा भट्ट ने बर्बाद कर दिया था इस हसीना का करियर, अकाउंट में बचे थे दो रुपये,आलिया भट्ट की बहन पाई-पाई को हो गई थी मोहताज
हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो स्माइली सूरी हैं. स्माइली की डेब्यू फिल्म कलयुग हिट रही थी और वे रातों-रात स्टार बन गई थीं. कुणाल खेमू के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था. फिल्म के गाने 'जिया धड़क धड़क जाए' से उन्हें जिया धड़क धड़क जाए गर्ल का निकनेम भी मिला था. हालांकि उनका करियर परवान नहीं चढ़ पाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्माइली कलयुग के निर्देशक मोहित सूरी की बहन हैं. इसका मतलब यह है कि वह इमरान हाशमी की दूर की कजिन सिस्टर और महेश भट्ट की भतीजी भी हैं, जिससे वह आलिया और पूजा भट्ट की भी कजिन सिस्टर हैं. हालांकि अपने कजिन भाई-बहनों की तरह स्माइली सक्सेस की सीढियां नहीं चढ़ पाईं.
स्माइली सूरी ने हाल ही में ज़ी5 के 'हाउस ऑफ लाइज़' से 19 साल बाद कमबैक किया है और अब वे अपने करियर के अगले फेज की तैयारी कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपने पास्ट के बारे में खुलासा किया और कहा कि एक फेमस फिल्मी परिवार का हिस्सा होने के बावजूद उन्हें कभी भी पूरा फायदा नहीं हुआ.
दरअसल स्माइली ने न्यूज18 शोशा को बताया, मेरे मामले में, मुझे कभी भी भाई-भतीजावाद का लाभ नहीं मिला. हां, मैंने कलयुग के साथ अपना करियर शुरू किया, लेकिन उसके बाद मुझे केवल अन्य प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करना पड़ा. किसी को भी यह नहीं पता कि मैं भट्ट साहब की भतीजी या मोहित की बहन हूं.''
उन्होंने खुलासा किया कि बाद में उन्होंने अपने परिवार से काम मांगा, लेकिन उनका ध्यान उनके चचेरे भाई इमरान हाशमी के करियर को आगे बढ़ाने पर था. इस दौरान, वह 'गैंगस्टर,' 'द किलर,' 'आवारापन,' और 'जन्नत' जैसी कई भट्ट-निर्मित फिल्मों में दिखाई दिए.स्माइली ने कहा, “मैंने उन दोनों (महेश और मोहित) से कलयुग के बाद काम देने के लिए कहा था, लेकिन उस समय, वे बड़े स्केल पर इमरान के साथ काम कर रहे थे, जो मेरा भाई भी है. मुझे नहीं लगता कि उस समय उनके पास मेरे लिए कुछ था,”
सिद्धार्थ कनन के शो में भी स्माइली ने खुलासा किया था कि उनके मामा महेश की बेटी पूजा भट्ट ने उन्हें अपनी फिल्म हॉलीडे से निकाल दिया था.इसके बाद उन्हें कलयुग मिली थी. स्माइली ने ये भी खुलासा किया कि पूजा भट्ट एक मीडिया हाउस में उनके खिलाफ अनाप-शनाप लिखती रहती थी. इसके चलते वे डिप्रेशन में भी आ गई थीं.
स्माइली ने आगे बताया था कि उनके मामा ने उन्हें कलयुग में तो काम दिया लेकिन इसके बाद उन्होंने भी उन्हें किसी फिल्म में कास्ट नहीं किया. क्योंकि वे अपनी बेटी पूजा भट्ट के आगे कुछ नहीं बोल सकते थे.
स्माइली ने बताया कि काम ना होने की वजह से उनकी फाइनेंशियल कंडीशन बेहद खराब हो गई थीं. एक समय उनके अकाउंट में सिर्फ दो रुपये बचे थे.
स्माइली ने आगे खुलासा किया कि उनके पति ने भी उन्हें छोड़ दिया था और घरवाले उन्हें मेंटली बीमार कहते थे. कोविड के दौरान तो उनकी माली हालत बेहद खराब हो गई थी. और उनके पास खाना भी नहीं होता था लेकिन उन्होंने किसी से मदद नहीं मांगी.
बता दें कि कलयुग के बाद स्माइली तीसरी आंख और क्रुक में कैमियो के अलावा ये मेरा इंडिया जैसी कुछ अन्य फिल्मों में भी दिखाई दीं. इसके बाद, वह टीवी की ओर चली गईं और जोधा अकबर और नच बलिए में दिखाई दी थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -