कान्स पहुंचकर अंडे-प्याज खरीद रही थीं ये एक्ट्रेस! मिस कर दिया था अपनी ही फिल्म का प्रीमियर
शोभिता ने भले ही इस साल कान्स के रेड कार्पेट पर कदम रखा हो, लेकिन इससे पहले भी वे इस इवेंट का हिस्सा रह चुकी हैं. एक्ट्रेस 8 साल पहने 2016 के कान्स इवेंट में अपनी फिल्म के प्रीमियर के लिए शामिल हुई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म कंपैनियन से बातचीत में शोभिता ने अपने 2016 का कान्स एक्सपीरियंस शेयर किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि वे लोकल दुकानों से अंडे-प्याज खरीदकर बनाती थीं और वे अपनी फिल्म का प्रीमियर भी नहीं अटेंड कर पाई थीं.
शोभिता ने कहा- 'जब हम वहां पहुंचे तो हम सभी कहीं दूर एक एयरबीएनबी में रह रहे थे. ये एक्सपीरियंस बहुत जमीनी था. हमें एक लोकल दुकान से अंडे और प्याज मिल रहे थे और हम घर में खाना बना रहे थे, यह बहुत प्यारा था.'
एक्ट्रेस आगे कहती हैं- 'अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो यह किसी भी तरह से भड़कीला नहीं था, हम बस बिल्कुल देसी चीजें कर रहे थे.'
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने अपनी ही फिल्म 'राघव रमन 2.O' का प्रीमियर मिस कर दिया था. उन्होंने कहा- 'हमें नहीं पता था कि फिल्म का प्रीमियर होगा, इसलिए हम थिएटर में घुस गए और डायरेक्टर हम पर चिल्लाए क्योंकि प्रेस वहां से जा चुकी थी और हम ऐसे थे कि क्या वहां प्रीमियर था, हमें नहीं पता था.'
वहीं शोभिता के कान्स डेब्यू लुक्स पर नजर डालें तो एक्ट्रेस को मैग्नम पार्टी के लिए पर्पल कलर के सीक्वेंस वाले जंपसूट में देखा गया. इसे एक्ट्रेस ने गोल्डन ईययरिंग्स के साथ पेयर किया था.
दूसरे इवेंट के लिए शोभिता ने गोल्डन कलर का फिश टेल गाउन पहना था. इस लुक को उन्होंने लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ कंपलीट किया था जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -