जब सैफ अली खान की बहन ने तोड़ा था बॉलीवुड का रिवाज, जानें कुणाल खेमू-सोहा अली खान की शादी से जुड़ी कुछ चटपटी बातें
कपल 25 जनवरी 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे. कुणाल और सोहा ने शादी से पहले काफी समय एक-दूसरे के साथ भी बिताया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुणाल और सोहा की शादी को 9 साल पूरे हो चुके हैं. दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है.
सोहा अली खान की शादी काफी सिंपल तरीके से हुई थी. शादी मुंबई में ही हुई थी. जिसमें कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही थे. इसके अलावा, इसे किसी इवेंट के तरीके से पेश नहीं किया गया था.
हाल ही में कपल की शादी के 9 साल पूरे हुए हैं. इस मौके पर कपल ने कुछ अनसीन फोटोज भी शेयर की हैं जिसमें डेटिंग से लेकर शादी तक की फोटोज मौजूद हैं.
शादी की सालगिरह पर कुणाल खेमू ने अपने देसी कॉमेडी स्टाइल में पोस्ट पर कैप्शन देते हुए लिखा , “आज हमारी शादी का हैप्पी बर्थडे है. विद लव...सोहा का आदमी”.
सोहा अली खान को पिछले साल तनुजा चंद्रा के प्राइम वीडियो इंडिया क्राइम थ्रिलर शो 'हश हश' में देखा गया था. तब से एक्ट्रेस किसी शो या फिल्म में नजर नहीं आई हैं.
सोहा और कुणाल दोनों ही एक-दूसरे के साथ अक्सर फोटोज डालते नजर आते हैं, जिनमें वो अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करते रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -