एक्टिंग में फ्लॉप, फिर सोहेल खान कैसे जीते हैं लग्जरी लाइफ, कहां से होती है कमाई?
दरअसल बात कर रहे हैं सोहेल खान की. सोहेल खान ने अपने करियर में कई फिल्में की लेकिन खास बात ये कि वो एक अदद हिट के लिए तरस गए. हालांकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डायरेक्शन से की थी. डायरेक्शन डेब्यू में उन्होंने हिट फिल्म दी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोहेल खान डायरेक्टर बनना चाहते थे और उन्होंने अपने भाई सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ डायरेक्ट की थी. ये फिल्म ना सिर्फ हिट हुई थी बल्कि इसकी स्टोरी और सौहेल के काम को भी तारीफ मिली थी. लेकिन फैमिली प्रेशर में सोहेल खान एक्टिंग में उतर गए.
सलीम खान के बेटे सोहेल खान अपने 15 साल के करियर में एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए. सौहेल ने फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से साल 2002 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद सलमान ने भी भाई के करियर को सहारा देने के लिए कई बार साथ काम भी किया. लेकिन सोहेल के करियर को सेट नहीं कर पाए.
सोहेन ने वाइल्ड फिल्म्स इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि उन्हें फैमिली के प्रेशर में आकर एक्टिंग में करियर शुरु करना पड़ा था. उन्होंने परिवार की जिद पर एक्टर बनने का फैसला किया था.
वहीं एक्टिंग में फ्लॉप होने के बाद सोहेल फिर से डायरेक्शन की दुनिया में वापस लौट आए. आज वो एक राइटर, डायरेक्टर, और प्रोड्यूसर हैं. इस काम के जरिए उनकी काफी तगड़ी कमाई होती है.
इसके अलावा सोहेल खान का एक फिटनेस इक्वेंटमेंट बिजनेस है. जिसका नाम है 'बीइंग फिट जिम इक्विपमेंट' है. यहां से भी वो मोटी कमाई करते हैं. डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 300 करोड़ से भी ज्यादा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -