Sohail-Seema Ki Love Story: फिल्मी कहानी से कम नहीं है सोहेल- सीमा खान की लव स्टोरी, करोड़ों की मालकिन हैं वाइफ सीमा खान
बॉलिवुड के सबसे बड़े खान दान से ताल्लुक रखने वाले सोहेल खान भले ऐक्टिंग या डारेक्शन में बहुत नाम नहीं कमा पाए पर फुल टू बिंदास पंजाबी बाला सीमा सचदेव के साथ उनकी प्रेम कहानी और शादी किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोहेल सीमा को पहली नजर का प्यार हुआ था। दोनों के धर्म अलग थे जिस कारण शादी में भी प्राॅब्लम आई. इसलिए सीमा ने घर से भाग जाने का फैसला लिया. जिसके बाद वह सोहेल के पास आ गईं. सबसे मजेदार बात यह है कि दोनों की निकाह के लिए मौलवी का किडनैप किया गया था.
दोनों ने 15 मार्च 1998 में शादी की थी. सोहेल ने शादी के लिए खास दिन चुना था और वह था सोहेल की बतौर डायरेक्टर.प्रड्यूसर पहल फिल्म प्यार किया तो डरना क्या का.
आपको बतादें कि सीमा सचदेव दिल्ली की रहने वाली हैं. वह मुंबई में फैशन की दुनिया में अपना करियर बनाने आई थीं. बताया जाता है कि चंकी पांडे की सगाई पार्टी में सीमा और सोहेल की पहली मुलाकात हुई थी. दोनों की यहीं पर दोस्ती हुई जिसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा.
सीमा और सोहेल के दो बच्चे हैं. एक बच्चे ने साल 2000 में जन्म लिया था वहीं, दूसरे ने साल 2011 में. एक का नाम निर्वान है और दूसरे का योहान।
सोहेल और सीमा ने दो बार शादी की है. एक बार निकाह और दूसरी बार आर्य समाज मंदिर से. इस दौरान उनके पिरवार वाले और कुछ नजदीकी लोग मौजूद थे.
साल 2022 में दोनों के रिश्तों का अंत हो गया. बतादें कि सोहेल का नाम एक्ट्रेस हुमा कुरेशी के साथ जुड़ा है जिस कारण सीमा सोहेल के रिश्ते में खटास आना शुरू हो गया. वहीं, हुमा का कहना है कि वह सोहेल को बड़े भाई की तरह मानती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -