एक्सप्लोरर
'सलमान खान मुझे बुरी तरह पीटता था', सोमी अली ने कभी सलमान को बताया था सेडिस्ट
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की लव लाइफ काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रही है. वहीं सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक्टर पर पीटने तक का आरोप लगाया था.
![बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की लव लाइफ काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रही है. वहीं सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एक्टर पर पीटने तक का आरोप लगाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/d58611893861ce0c7537b19db4c61a0b1729580991430209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान पर काफी समय से जान का खतरा मंडरा रहा है. एक्टर को कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं. हाल ही में सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या कर दी थी. वहीं एक्टर को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं जिसके चलते उनकी सिक्योरिटी भी काफी बढ़ाई गई है. वहीं सलमान खान से काला हिरण शिकार मामले में माफी मांगने की हो रही मांग के बीच एक्टर के पिता सलीम खान ने साफ कह दिया है कि वे माफी नहीं मांगेगे. वहीं इस मामले में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली भी उनका फेवर ले रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कभी सोमी अली ने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए थे.
1/11
![सोमी अली और सलमान खान का अफेयर आठ साल तक रहा था. दोनों ने 1991 में डेटिंग शुरू की थी और 1998 में इनका ब्रेकअप हो गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/3469debbb12f1dd28a8aa52a0393c5bf09fe5.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोमी अली और सलमान खान का अफेयर आठ साल तक रहा था. दोनों ने 1991 में डेटिंग शुरू की थी और 1998 में इनका ब्रेकअप हो गया था.
2/11
![सलमान खान से रिश्ता टूटने के बाद सोमी अली फ्लोरिडा चली गई थी और वहां एनजीओ चलाने लगी थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/bca502eb5bda1d20164cc0f1e4b2d7d417dea.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान से रिश्ता टूटने के बाद सोमी अली फ्लोरिडा चली गई थी और वहां एनजीओ चलाने लगी थीं.
3/11
![वहीं 19 अगस्त, 2022 को सोमी ने अपने आईजी हैंडल पर सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया का एक पोस्टर शेयर कर एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए थे और सभी से उनकी पूजा करना बंद करने की रिक्वेस्ट की थी.सोमी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/8a4a582b96344308f62f08dcad4985f21e065.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं 19 अगस्त, 2022 को सोमी ने अपने आईजी हैंडल पर सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया का एक पोस्टर शेयर कर एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए थे और सभी से उनकी पूजा करना बंद करने की रिक्वेस्ट की थी.सोमी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "एक महिला को पीटने वाला और सिर्फ मुझे ही नहीं, बल्कि कई लोगों को, प्लीज उसकी पूजा करना बंद करें. वह एक सेडिस्टिक सिक है. आपको कोई अंदाज़ा नहीं है."
4/11
![सोमी अली ने बाद में फिर सलमान खान पर आरोप लगाये थे. सोमी अली ने अपनी पोस्ट में लिखा था,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/5b508a657421a0b62b6a9408727dba03d10d4.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोमी अली ने बाद में फिर सलमान खान पर आरोप लगाये थे. सोमी अली ने अपनी पोस्ट में लिखा था, "बॉलीवुड के हार्वे विंस्टीन! आप बेनकाब हो जाएंगे. जिन महिलाओं के साथ आपने दुर्व्यवहार किया, वे एक दिन सामने आएंगी और अपनी सच्चाई शेयर करेंगी.”
5/11
![सोमी अली ने ये भी दावा किया था कि सलमान को जब उनके अफेयर्स के बारे में पता चलता था तो वे गुस्से से लाल हो गए थे और उन्होंने उन्हें बुरी तरह पीटा था. सोमी ने ये भी दावा किया था कि सलमान खान ने उन्हें सिगरेट से जलाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/911b27332b55035c198c40ec3da4d586eb90a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोमी अली ने ये भी दावा किया था कि सलमान को जब उनके अफेयर्स के बारे में पता चलता था तो वे गुस्से से लाल हो गए थे और उन्होंने उन्हें बुरी तरह पीटा था. सोमी ने ये भी दावा किया था कि सलमान खान ने उन्हें सिगरेट से जलाया था.
6/11
![ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में, सोमी अली ने सलमान खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी और खुलासा किया था उन्होंने उन्हें धोखा दिया था. सोमी ने कहा था,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/5e48017b7d3dad1bf97348decf011c65f9a40.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में, सोमी अली ने सलमान खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी और खुलासा किया था उन्होंने उन्हें धोखा दिया था. सोमी ने कहा था, "20 साल हो गए जब मैंने उससे रिश्ता तोड़ा था. उसने मुझे धोखा दिया और मैं उससे रिश्ता तोड़ कर चली गई थी.”
7/11
![कथित तौर पर, सलमान खान और सोमी अली ने एक फिल्म की शूटिंग भी की थी जो बंद हो गई थी.. उनका रोमांटिक रिश्ता लगभग एक दशक तक चला. फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में सोमी ने बताया था कि सलमान खान के साथ उनका रिश्ता कैसे शुरू हुआ था..उन्होंने कहा, ''हम नेपाल जा रहे थे. मैं उसके बगल में बैठी थी. मैंने बस उसे दिखाते हुए उसकी फोटो हटा दी. मैंने उससे कहा, 'मैं तुमसे शादी करने के लिए यहां तक आई हूं!' उसने कहा, 'मेरी एक गर्लफ्रेंड है.' मैंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं उस वक्त नासमझ थी. हमारा रिश्ता एक साल बाद शुरू हुआ जब मैं 17 साल की हुई. उसने मुझसे सबसे पहले कहा, 'मैं तुमसे प्यार करता हूं.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/252a20fa126826480b6147441df133502cb09.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कथित तौर पर, सलमान खान और सोमी अली ने एक फिल्म की शूटिंग भी की थी जो बंद हो गई थी.. उनका रोमांटिक रिश्ता लगभग एक दशक तक चला. फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में सोमी ने बताया था कि सलमान खान के साथ उनका रिश्ता कैसे शुरू हुआ था..उन्होंने कहा, ''हम नेपाल जा रहे थे. मैं उसके बगल में बैठी थी. मैंने बस उसे दिखाते हुए उसकी फोटो हटा दी. मैंने उससे कहा, 'मैं तुमसे शादी करने के लिए यहां तक आई हूं!' उसने कहा, 'मेरी एक गर्लफ्रेंड है.' मैंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं उस वक्त नासमझ थी. हमारा रिश्ता एक साल बाद शुरू हुआ जब मैं 17 साल की हुई. उसने मुझसे सबसे पहले कहा, 'मैं तुमसे प्यार करता हूं.'
8/11
![सलमान खान 1991 से 1999 तक सोमी अली के साथ रिश्ते में थे और फिर यह जोड़ी टूट गई और सलमान को ऐश्वर्या राय से इश्क हो गया था. वहीं जूम से बातचीत में सोमी अली ने खुलासा किया कि ऐश्वर्या और सलमान को हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया था और फिर सलमान ने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/7f414f724244b3697d597a78ad2923e2f6636.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान 1991 से 1999 तक सोमी अली के साथ रिश्ते में थे और फिर यह जोड़ी टूट गई और सलमान को ऐश्वर्या राय से इश्क हो गया था. वहीं जूम से बातचीत में सोमी अली ने खुलासा किया कि ऐश्वर्या और सलमान को हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया था और फिर सलमान ने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया था.
9/11
![सोमी ने बताया था,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/911b08f793bb604155f9523f778ce42d9594c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोमी ने बताया था, "शूटिंग चल रही थी जब मैंने सलमान को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. फिर मैंने संजय लीला भंसाली को फोन किया और उन्होंने कहा वह अभी आपसे बात नहीं कर सकते क्योंकि वह एक शॉट में हैं. अगर वह एक शॉट में है, तो आप इसे निर्देशित क्यों नहीं कर रहे हैं? आप मेरा फोन क्यों उठा रहे हैं?' मेरे इस लॉजिक को सुनकर भंसाली को समझ नहीं आया कि वे क्या कहें."
10/11
![इसी इंटरव्यू में, सोमी अली ने खुलासा किया कि ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के जिम में आना भी शुरू कर दिया था. यहां सोमी एक्टर संग ग्राउंड फ्लोर पर रहती थीं. सोमी ने आगे कहा था मुझे अंदर के नौकरों से जानकारी मिल रही थी और सभी ने मेरा फेवर किया था. हालांकि अब मैं अपने दिल में जानती थी कि उनका रिश्ता कुछ ऐसा था जो खिलने वाला था. मुझे पता था कि अब समय आ गया है मुझे छोड़ देना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/4afd74f114189bd32b568e23fe084ebdd54e6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी इंटरव्यू में, सोमी अली ने खुलासा किया कि ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के जिम में आना भी शुरू कर दिया था. यहां सोमी एक्टर संग ग्राउंड फ्लोर पर रहती थीं. सोमी ने आगे कहा था मुझे अंदर के नौकरों से जानकारी मिल रही थी और सभी ने मेरा फेवर किया था. हालांकि अब मैं अपने दिल में जानती थी कि उनका रिश्ता कुछ ऐसा था जो खिलने वाला था. मुझे पता था कि अब समय आ गया है मुझे छोड़ देना चाहिए."
11/11
![सोमी अली ने सलमान खान पर धमकी भरे मेल भेजने सहित तमाम आरोप लगाए थे. हालांकि इस सब बातों को अब पब्लिसिटी स्टंट बताया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/7d33b56dfd937b908f3285e536d34b37c90cf.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोमी अली ने सलमान खान पर धमकी भरे मेल भेजने सहित तमाम आरोप लगाए थे. हालांकि इस सब बातों को अब पब्लिसिटी स्टंट बताया जाता है.
Published at : 22 Oct 2024 12:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)