एक्सप्लोरर
मुंबई में चार बेडरूम के आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं Sonakshi Sinha, एक्ट्रेस के घर का एक-एक कोना है शानदार
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के शादी करने की खबरें इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. इन सबके बीच यहां हम आपको एक्ट्रेस के आलीशान घर की इनसाइड तस्वीरें दिखाते हैं.

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में फरीदन के रोल में खूब सुर्खी बटोरी थी. वहीं अब एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाक्षी डबल एक्सएल को-स्टार जहीर संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. एक्ट्रेस की शादी की चर्चाओं के बीच चलिए उनके मुंबई में सी फेसिंग अपार्टमेंट का टूर कराते हैं.
1/14

सोनाक्षी सिन्हा ने मार्च 2020 में मुबंई में सी फेसिंग आलीशान अपार्टमेंट खरीदा था और वे साल 2023 में अपने इस नए आशियाने में शिफ्ट हुई थीं.
2/14

सोनाक्षी का आलीशान ड्रीम होम मुंबई के पॉश इलाके ब्रांदा में एक प्रीमियम रेजिडेंशियल टॉवर 81 ऑरिएट में है
3/14

आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट इंडिया के लिए एक वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने शानदार मुंबई अपार्टमेंट का टूर कराया था. सोनाक्षी ने अपने 4,000 स्कवायर फुट के मुंबई घर की तस्वीरें भी पोस्ट कीं थीं.
4/14

वीडियो में, सोनाक्षी सिन्हा अपने घर के इनसाइड टूर की शुरुआत एंट्रेंस एरियरा से करती हैं, जहां उनकी बनाई हुई एक पेंटिंग है.
5/14

सोनाक्षी सिन्हा इसके बाद अपने लिविंग रूम को दिखाती हैं. एक्ट्रेस का लिविंग रूम काफी बड़ा है. यहां दीवारों को व्हाइट पेंट किया गया है जबकि रूफ पर वुडन वर्क है.
6/14

सोनाक्षी के लिविंग रूम में वॉल कलर से मैच करता हुआ बड़ा सा सोफा सेट एक डाइनिंग टेबल और ब्लू कलर की अलमीरा भी रखी गई है. साथ ही दीवार पर बड़ा सा टीवी भी नजर आता बै.
7/14

एक्ट्रेस के लिविंग रूम में एक शानदार पेटिंग भी लगाई गई है.
8/14

वहीं सोनाक्षी के घर में वुड की स्टाइलिश डाइनिंग टेबल लगाई गई है. जिस पर कई डेकोेरेटिव पीस भी रखे गए हैं.
9/14

सोनाक्षी के घर का बेडरूम भी काफी लैविश है. बेडरूम की दीवारों पर डार्क शेड किया गया है. वहीं रोशनी के लिए बड़ी विंडो भी हैं.
10/14

सोनाक्षी ने अपने होम टूर के दौरान अपनी वॉर्डरोब भी दिखाई थी. जहां उनके आउटफिट्स रखे गए हैं.
11/14

एक्ट्रेस के ड्रेसिंग एरिया में बड़ा सा मिरर भी लगाया गया है. यहां सोनाक्षी आइने में खुद को देखते हुए सजती-संवरती हैं.
12/14

ये सोनाक्षी के आलीशान घर के एक और बेडरूम की तस्वीर हैं. यहां भी नेचुरल लाइट का काफी ध्यान रखा गया है. बेड के साथ ही यहां एक सोफा चेयर भी रखी गई है.
13/14

सोनाक्षी सिन्हा के घर का बालकनी एरिया भी बेहद खूबसूरत है. यहां भी बैठने के लिए सोफा रखा गया है. साथ ही प्लान्ट भी सजाए गए हैं.
14/14

बता दें कि सोनाक्षी के इस आलीशान घर की अनुमानित मार्केट वैल्यू 14 करोड़ रुपये बताई जाती है.
Published at : 12 Jun 2024 01:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
