वेकेशन पर पति जहीर इकबाल संग रोमांटिक हुईं सोनाक्षी सिन्हा, तस्वीरें शेयर कर बोलीं - ‘घर वहीं है जहां दिल है’
![वेकेशन पर पति जहीर इकबाल संग रोमांटिक हुईं सोनाक्षी सिन्हा, तस्वीरें शेयर कर बोलीं - ‘घर वहीं है जहां दिल है’ वेकेशन पर पति जहीर इकबाल संग रोमांटिक हुईं सोनाक्षी सिन्हा, तस्वीरें शेयर कर बोलीं - ‘घर वहीं है जहां दिल है’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/23/5a94ee45958ec03395f901ae64ff3a56b1b27.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने जून में शादी की थी. इसके बाद ये कपल अपना हनीमून पीरियड एंजॉय कर रहा है. हाल ही में दोनों वेकेशन पर पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![वेकेशन पर पति जहीर इकबाल संग रोमांटिक हुईं सोनाक्षी सिन्हा, तस्वीरें शेयर कर बोलीं - ‘घर वहीं है जहां दिल है’ वेकेशन पर पति जहीर इकबाल संग रोमांटिक हुईं सोनाक्षी सिन्हा, तस्वीरें शेयर कर बोलीं - ‘घर वहीं है जहां दिल है’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/23/04e88ef179dc56aeac666a49e20a109c67388.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
अपने वेकेशन से कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयरर की हैं. जिसमें दोनों एक-दूजे संग कोजी होते नजर आए हैं.
![वेकेशन पर पति जहीर इकबाल संग रोमांटिक हुईं सोनाक्षी सिन्हा, तस्वीरें शेयर कर बोलीं - ‘घर वहीं है जहां दिल है’ वेकेशन पर पति जहीर इकबाल संग रोमांटिक हुईं सोनाक्षी सिन्हा, तस्वीरें शेयर कर बोलीं - ‘घर वहीं है जहां दिल है’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/23/f0c86d82383ebc9edd7e7b0f9a473c647c56d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
सोनाक्षी ने इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'घर वो होता है, जहां दिल लगता है, फिर चाहें दुनिया में कहीं भी हों. मेरा दिल मेरे घर के साथ है..' इसमें एक्ट्रेस ने पति जहीर को टैग किया है और रेड हार्ट इमोजी बनाया है.
सोनाक्षी और जहीर इकबाल ने सात साल की डेटिंग के बाद एक-दूसरे से शादी की है. दोनों की शादी 23 जून को मुंबई में हुई थी.
सोनाक्षी और जहीर ने शादी के बाद अपने फैमिली और दोस्तों के लिए एक शानदार रिसेप्शन भी रखा था. जिसमें बी-टाउन के कई सेलेब्स पहुंचे थे.
सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं. जिन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म ‘दबंग’ से डेब्यू किया था.
इसके बाद एक्ट्रेस अभी तक कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. आखिरी बार उन्हें ‘ककोड़ा’ में देखा गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -