Zaheer Iqbal Net Worth: लग्जरी कारों में सफर करते हैं सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले दूल्हे जहीर, यहां जानिए डेब्यू से लेकर नेटवर्थ तक सबकुछ
पर्सनल लाइफ - जहीर इकबाल का जन्म मुंबई के एक बड़े बिजनेसमैन के घर 10 दिसंबर 1988 को हुआ था. यही से उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई की. एक्टर के पिता इकबाल रतनसी एक ज्वेलर भी हैं. जिनकी सलमान खान के साथ गहरी दोस्ती है. उनकी मां हाउस वाइफ है. जहीर की एक बहन और एक छोटा भाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरियर – बात करें जहीर इकबाल के करियर की तो उन्होंने साल 2019 में सलमान खान की फिल्म ‘नोटबुक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसमें उनके साथ अभिनेत्री नूतन की पोती प्रनूतन बहल नजर आई थी.
इसके अलावा एक्टर ने साल 2014 में आई फिल्म ‘जय हो’ में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया है.
नेटवर्थ - डीएनए की रिपोट के अनुसार, जहीर इकबाल अपने परिवार की संपत्ति से अलग खुद 1-2 करोड़ रुपए के मालिक हैं. एक्टर फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं.
लाइफस्टाइल – जहीर इकबाल भले ही अभी तक कम फिल्मों में नजर आए हो, लेकिन उनका लाइफस्टाइल काफी लग्जरी है. एक्टर के पास मर्सिडीज बेंज एम-क्लास जैसी शानदार कार भी है.
कब करेंगे सोनाक्षी-जहीर शादी – मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार सोनाक्षी औऱ जहीर इसी महीने की 23 तारीख को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी मुंबई में ही होगी.
बताते चलें की सोनाक्षी सिन्हा को आखिरी बार हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया था. जिसमें वो फरीदन के किरदार में नजर आई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -