Sonakshi-Zaheer Wedding:सोनाक्षी-जहीर की जोड़ी पर क्यों मचा हंगामा? इन मुस्लिम हीरोइनों ने भी शादी के लिए चुना था हिंदू साथी
ऐसे में सोनाक्षी के फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को लेकर कई हेट रिएक्शन्स भी आ रहे हैं. क्योंकि सोनाक्षी हिंदू हैं और जिनसे शादी कर रही हैं वो जहीर इकबाल मुस्लिम है. हालांकि ये पहली बार नहीं हो रहा. इस लिस्ट में हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जो खुद मुस्लिम थीं लेकिन उन्होंने हिंदू साथी चुना.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैटरीना कैफ - कैटरीना वैसे तो क्रिश्चियन धर्म को फॉलो करती हैं लेकिन उनके पिता कश्मीरी मुस्लिम थे और कैटरीना अपने पिता का ही सरनेम इस्तेमाल करती हैं. कैटरीना ने हिंदू एक्टर विक्की कौशल से शादी की है.
सोहा अली खान - सोहा अली खान ना सिर्फ जानी मानी फिल्म एक्ट्रेस हैं बल्कि पटौदी खानदान से भी ताल्लुक रखती हैं. सोहा अली खान ने मुस्लिम होते हुए कश्मीरी पंडित कुणाल खेमू से शादी की थी. खास बात ये कि सोहा हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के रीति रिवाजों को मानती हैं.
फराह नाज - फराह नाज अपने दौर की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. फराह ने दो बार शादी की. पहली शादी उन्होंने बिंदू दारा सिंह से की थी तो वहीं दूसरी शादी सुमित सहगल से की थी.
अलवीरा खान - सलमान खान बहन अलवीरा खान ने भी हिंदू शख्स से शादी की है. अलवीरा ने अतुल अग्निहोत्री से शादी की थी. खान फैमिली ने भी अलवीरा की पसंद को अपनी सहमति दी थी.
मान्यता दत्त - मान्यता का असली नाम दिलनवाज शेख है और वो मुस्लिम धर्म को फॉलो करती हैं. उन्होंने हिंदू एक्टर संजय दत्त से शादी की है. मान्यता दोनों ही धर्मों के रीती रिवाजों को मानती हैं.
नरगिस दत्त - नरगिस ने मुस्लिम होते हुए हिंदू एक्टर सुनील दत्त से शादी की थी. हालांकि इस शादी के लिए सुनील दत्त ने धर्म बदलने की बात कही थी. नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर धर्म बदल लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -