एक्सप्लोरर
डांस ना आने पर मिलते थे ताने, बॉडी शेमिंग की हुई शिकार, जब 90’S की इस टॉप एक्ट्रेस ने फिल्में छोड़ने का बना लिया था मन
बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को कभी डांस ना आने की वजह से काफी ताने मिलते थे. परेशान होकर इस अभिनेत्री ने अपने बैग पैक कर लिए थे और इंडस्ट्री छोड़ने का ही मन बना लिया था.
![बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को कभी डांस ना आने की वजह से काफी ताने मिलते थे. परेशान होकर इस अभिनेत्री ने अपने बैग पैक कर लिए थे और इंडस्ट्री छोड़ने का ही मन बना लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/e5f0cf195aeb76f65fc8d583b833c1301716181350290209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस 90 के दशक में लोगों की क्रश हुआ करती थी. इनकी खूबसूरती के खूब चर्चे होते थे लेकिन इस अदाकारा को बॉडी शेमिंग से लेकर डांस मूव्स के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा
1/12
![हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं सोनाली बेंद्रे हैं. सोनाली आज भी अपनी खूबसूरती से लोगों का ध्यान खींचती हैं. वह 90 के दशक की सबसे टैलेंटेड और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/3a648fbfcb30e08f90d7935b5a41c5dfebd52.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं सोनाली बेंद्रे हैं. सोनाली आज भी अपनी खूबसूरती से लोगों का ध्यान खींचती हैं. वह 90 के दशक की सबसे टैलेंटेड और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं.
2/12
![बता दें कि सोनाली को अपने डांस मूव्स के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें डांस ना आन की वजह से काफी ताने सुने पड़ते थे. जिसके बाद उन्होंने लगभग अपना बैग पैक कर लिया और फिल्में छोड़ दीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/29ce48ad6457cc3b71dd8adfb0fffd5619fc8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि सोनाली को अपने डांस मूव्स के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें डांस ना आन की वजह से काफी ताने सुने पड़ते थे. जिसके बाद उन्होंने लगभग अपना बैग पैक कर लिया और फिल्में छोड़ दीं.
3/12
![पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सोनाली बेंद्रे ने खुलासा किया था कि अगर उन्होंने मणिरत्नम की 1995 की फिल्म ‘बॉम्बे’ के गाने हम्मा हम्मा में अच्छा परफॉर्म नहीं किया होता तो वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के लिए तैयार थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/bc8db79fc6586f435c9e27d927ff817e0fe8e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सोनाली बेंद्रे ने खुलासा किया था कि अगर उन्होंने मणिरत्नम की 1995 की फिल्म ‘बॉम्बे’ के गाने हम्मा हम्मा में अच्छा परफॉर्म नहीं किया होता तो वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के लिए तैयार थीं.
4/12
![सोनाली ने बताया था कि उस समय, उन्होंने केवल पांच फ़िल्में की थीं और उनके डांस मूव्स के लिए कोरियोग्राफरों द्वारा अक्सर उनकी आलोचना की जाती थी. उन्हें प्रभु देवा के भाई राजू सुंदरम के साथ हिट गाने हम्मा हम्मा पर डांस करने के बाद सक्सेस मिली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/0843023e412daebeb462204f252988454eadd.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनाली ने बताया था कि उस समय, उन्होंने केवल पांच फ़िल्में की थीं और उनके डांस मूव्स के लिए कोरियोग्राफरों द्वारा अक्सर उनकी आलोचना की जाती थी. उन्हें प्रभु देवा के भाई राजू सुंदरम के साथ हिट गाने हम्मा हम्मा पर डांस करने के बाद सक्सेस मिली थी.
5/12
![सोनाली ने बताया कि उस समय, लोगों का मानना था कि अगर आप डांस नहीं जानते तो आप एक लीड एक्ट्रेस नहीं बन सकतीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/1f6ed73d618de315475cc119be9ce839f3f1e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनाली ने बताया कि उस समय, लोगों का मानना था कि अगर आप डांस नहीं जानते तो आप एक लीड एक्ट्रेस नहीं बन सकतीं.
6/12
![पीटीआई से बात करते हुए, सोनाली ने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/d5667165a7808e4cf78bc963617d1f4981401.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीटीआई से बात करते हुए, सोनाली ने कहा, "मैं एक ट्रेंड डांसर नहीं हूं. जब मैं फिल्मों में आई, तो मुझे मेरे डांस के लिए कोरियोग्राफर द्वारा फटकार लगाई गई. मुझे कहा जाता था 'बड़ी हीरोइन बनने चली है, डांस नहीं आता'. तो, अगर आप डांस नहीं कर सकती, आप हीरोइन नहीं बन सकतीं. मैं इन सब से गुजर रही थी इसलिए शूटिंग से पहले और बाद में मुझे जो भी समय मिलता, मैंने 'बॉलीवुड डांसिंग' की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी."
7/12
![सोनाली आगे बताती हैं,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/283f738c01368cf762516a7d4e97c6c262367.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनाली आगे बताती हैं, "यह कुछ इस तरह था, 'आओ ऐसा करें' यह प्रभु देवा के साथ है क्योंकि अगर मैं ये कर सकता हूं, तो मुझे यहां रहने का अधिकार है और अगर मैं ये नहीं कर सकता, तो अपना बैग पैक करो और चले जाओ. उस समय समय, ये ऐसा था, '(कम से कम) मेरी टीम अपना पर डे कमा लेगी.'
8/12
![एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा था, हाउटरफ्लाई से बात करते हुए उन्होंने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/0d4e9b5b436f34c1f25e543d3d60449ccb7a3.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा था, हाउटरफ्लाई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "जब मैं इंडस्ट्री में आई थी तो हीरोइनें इतनी पतली नहीं हुआ करती थीं. हर प्रोड्यूसर मुझे मोटा करने की कोशिश कर रहा था."
9/12
![उन्होंने ये भी बताया कि प्रोड्यूसर उन्हें कहते थे,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/ef980952b3cfa98b84f23baf11045c516888b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने ये भी बताया कि प्रोड्यूसर उन्हें कहते थे, "खाओ, खाओ, बहुत पतली है" सोनाली ने आगे कहा, "वे कर्व्स चाहते थे. उस समय, वे ऐसी महिलाएं चाहते थे जो सुडौल हों और जिनके बाल घुंघराले हों. और मेरे सीधे काले बाल थे और मैं पतली थी"
10/12
![बता दें कि सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की है. एक्ट्रेस ने दिलजले (1996), मेजर साब (1998), सरफरोश (1999) और हम साथ साथ हैं (1999) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उन्होंने हमारा दिल आपके पास है (2000) में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का स्क्रीन अवार्ड जीता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/b4ee431eaa55e02b0a9a5eb40884cfc852993.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की है. एक्ट्रेस ने दिलजले (1996), मेजर साब (1998), सरफरोश (1999) और हम साथ साथ हैं (1999) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उन्होंने हमारा दिल आपके पास है (2000) में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का स्क्रीन अवार्ड जीता था.
11/12
![उन्होंने कधलार धिनम (1999) और तेलुगु फिल्म मुरारी (2001) जैसी तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ तेलुगु अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/abd6c57502f71f25bb973f68dd2452958e60c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कधलार धिनम (1999) और तेलुगु फिल्म मुरारी (2001) जैसी तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ तेलुगु अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था.
12/12
![बता दें कि सोनाली बेंद्रे हाल ही में द ब्रोकन न्यूज सीरीज 2 में नजर आई थीं. इस वेब शो में सोनाली की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/01ef400c1df877e60ee1b6889929f7880d406.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि सोनाली बेंद्रे हाल ही में द ब्रोकन न्यूज सीरीज 2 में नजर आई थीं. इस वेब शो में सोनाली की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है.
Published at : 20 May 2024 10:33 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)