डांस ना आने पर मिलते थे ताने, बॉडी शेमिंग की हुई शिकार, जब 90’S की इस टॉप एक्ट्रेस ने फिल्में छोड़ने का बना लिया था मन
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं सोनाली बेंद्रे हैं. सोनाली आज भी अपनी खूबसूरती से लोगों का ध्यान खींचती हैं. वह 90 के दशक की सबसे टैलेंटेड और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि सोनाली को अपने डांस मूव्स के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें डांस ना आन की वजह से काफी ताने सुने पड़ते थे. जिसके बाद उन्होंने लगभग अपना बैग पैक कर लिया और फिल्में छोड़ दीं.
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सोनाली बेंद्रे ने खुलासा किया था कि अगर उन्होंने मणिरत्नम की 1995 की फिल्म ‘बॉम्बे’ के गाने हम्मा हम्मा में अच्छा परफॉर्म नहीं किया होता तो वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के लिए तैयार थीं.
सोनाली ने बताया था कि उस समय, उन्होंने केवल पांच फ़िल्में की थीं और उनके डांस मूव्स के लिए कोरियोग्राफरों द्वारा अक्सर उनकी आलोचना की जाती थी. उन्हें प्रभु देवा के भाई राजू सुंदरम के साथ हिट गाने हम्मा हम्मा पर डांस करने के बाद सक्सेस मिली थी.
सोनाली ने बताया कि उस समय, लोगों का मानना था कि अगर आप डांस नहीं जानते तो आप एक लीड एक्ट्रेस नहीं बन सकतीं.
पीटीआई से बात करते हुए, सोनाली ने कहा, मैं एक ट्रेंड डांसर नहीं हूं. जब मैं फिल्मों में आई, तो मुझे मेरे डांस के लिए कोरियोग्राफर द्वारा फटकार लगाई गई. मुझे कहा जाता था 'बड़ी हीरोइन बनने चली है, डांस नहीं आता'. तो, अगर आप डांस नहीं कर सकती, आप हीरोइन नहीं बन सकतीं. मैं इन सब से गुजर रही थी इसलिए शूटिंग से पहले और बाद में मुझे जो भी समय मिलता, मैंने 'बॉलीवुड डांसिंग' की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी.
सोनाली आगे बताती हैं, यह कुछ इस तरह था, 'आओ ऐसा करें' यह प्रभु देवा के साथ है क्योंकि अगर मैं ये कर सकता हूं, तो मुझे यहां रहने का अधिकार है और अगर मैं ये नहीं कर सकता, तो अपना बैग पैक करो और चले जाओ. उस समय समय, ये ऐसा था, '(कम से कम) मेरी टीम अपना पर डे कमा लेगी.'
एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा था, हाउटरफ्लाई से बात करते हुए उन्होंने कहा, जब मैं इंडस्ट्री में आई थी तो हीरोइनें इतनी पतली नहीं हुआ करती थीं. हर प्रोड्यूसर मुझे मोटा करने की कोशिश कर रहा था.
उन्होंने ये भी बताया कि प्रोड्यूसर उन्हें कहते थे, खाओ, खाओ, बहुत पतली है सोनाली ने आगे कहा, वे कर्व्स चाहते थे. उस समय, वे ऐसी महिलाएं चाहते थे जो सुडौल हों और जिनके बाल घुंघराले हों. और मेरे सीधे काले बाल थे और मैं पतली थी
बता दें कि सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की है. एक्ट्रेस ने दिलजले (1996), मेजर साब (1998), सरफरोश (1999) और हम साथ साथ हैं (1999) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उन्होंने हमारा दिल आपके पास है (2000) में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का स्क्रीन अवार्ड जीता था.
उन्होंने कधलार धिनम (1999) और तेलुगु फिल्म मुरारी (2001) जैसी तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ तेलुगु अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था.
बता दें कि सोनाली बेंद्रे हाल ही में द ब्रोकन न्यूज सीरीज 2 में नजर आई थीं. इस वेब शो में सोनाली की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -