एक्सप्लोरर
Sonam Anand: सोनम के पास दोस्त की फीलिंग्स बताने गए आनंद आहूजा अपना ही दिल दे बैठे, लड़ाई से शुरू हुई लव स्टोरी
सोनम कपूर और आनंद आहूजा बॉलीवुड के रोमांटिक कपल कहे जाते हैं. दोनों का नेचर एक दूसरे से जितना अलग है, उतनी ही दिलचस्प इनकी लव स्टोरी भी है.

सोनम कपूर
1/7

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ग्लैमर की दुनिया के पॉपुलर कपल्स में शुमार हैं. सोनम और आनंद ने बहुत ग्रैंड तरीके से शादी की थी. कपल का पीडीए मोमेंट अक्सर सोशल मीडिया पर देखने मिल जाता है. हालांकि, आज हम शादी से पहले के इनकी लव स्टोरी पर बात करेंगे, जो कि आज ही के दिन यानी 4 दिसंबर से शुरू हुई थी.
2/7

सोनम कपूर और आनंद आहूजा के रिश्ते की खूबसूरत का अंदाजा आप इस बास से ही लगा सकते हैं कि दोनों स्वभाव से एक दूसरे से अलग होते हुए भी आपस में बेहद खुश हैं. एक्ट्रेस जहां मस्तमौला और हंसमुख किस्म की हैं, तो उनके पति शांत नेचर के हैं.
3/7

दोनों की लव स्टोरी का क्रेडिट वैसे आंनद के एक दोस्त को जाता है, जिनका प्रपोजल वह सोनम कपूर के पास लेकर गए थे, लेकिन आनंद एक्ट्रेस से मिलने के बाद खुद ही अपना दिल दे बैठे.
4/7

एक इंटरव्यू में सोनम ने बताया था, 'आनंद से मिलने के कुछ दिनों बाद उनका मेरे पास रात के 2.30 बजे फेसबुक पर मेसेज और रिक्वेस्ट आई. आनंद ने मुझसे पूछा कि क्या मैं सिंगल हूं, क्योंकि उनका एक दोस्त भी सिंगल है. ऐसे में देर रात यह मेसेज देखकर मैंने आनंद को हड़का दिया था'.
5/7

सोनम ने आगे बताया कि इतनी रात में मेसेज देखकर उन्होंने जवाब में लिखा था, 'लेट नाइट मेसेज न करें, अगर आपका दोस्त इंट्रेस्टेड है, तो तुम मुझे मेसेज क्यों कर रहे हो? क्या वह मेसेज नहीं कर पा रहा?'
6/7

एक्ट्रेस के मुताबिक, इस तरह दोनों के बीच बातचीत की शुरुआत हुई और कुछ समय बाद उन्होंने जब आनंद से पूछा कि क्या वह अब भी अपने दोस्त से उनकी बात कराना चाहते हैं, इस बात से आनंद ने इनकार कर दिया था.
7/7

आनंद और सोनम ने साल 2018 में शादी की थी. इससे पहले दोनों ने 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया था.
Published at : 04 Dec 2022 04:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion