Sonam Kapoor Pics: डिलीवरी के बाद वापस फिट हुईं सोनम कपूर, तस्वीरें देख पति आनंद ने कहा 'फेयरी'
सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशनिस्टा कही जाती हैं, जो अपने फैशन और स्टाइलिंग सेंस के कारण फैंस की इंस्पिरेशन बनी रहती हैं. हाल ही में वह एक बेटे की मां बनी हैं. ऐसे में बीते कुछ महीनों में उन्होंने काफी वेट पुट-ऑन कर लिया था. हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि सोनम ने फैशन जगत में दोबारा वापसी कर ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोनम कपूर एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाने लगी हैं. महीनों बाद मिसेज फैशनिस्टा का एक से एक लुक इन दिनों देखने मिल रहा है.
हाल ही में सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह किसी अप्सरा से कम खूबसूरत नहीं लग रही हैं.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं सोनम आसमानी रंग के काफ्तान स्टाइल आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने हाई बन हेयरस्टाइल और रेड लिपस्टिक के साथ अपना लुक पूरा किया है.
सोनम कपूर की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं. उनका ग्लैमरस अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
डिलिवरी के सिर्फ 3 महीने में अपना वजन घटाकर एक्ट्रेस ने लोगों को फिटनेस गोल्स भी दिए हैं. सोनम कपूर का ये ट्रांसफॉर्मेशन फैंस को खूब पसंद कर रहे हैं. कोई उन्हें मॉडल कह रहा है तो किसी ने स्टनिंग कहा है.
फैंस ही नहीं कई सेलेब्स ने भी उनकी तस्वीरों पर इमोजीस के जरिए प्यार बरसाया है. एक्ट्रेस की खूबसूरती देख उनके पति आनंद आहूजा ने भी परियों वाली इमोजी शेयर कर अपनी फीलिंग्स बताई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -