‘पापा के साथ काम किया, तो मेरी आंटी ही हुई’, जब इस खूबसूरत हसीना के लिए सोनम कपूर ने कह डाली थी ये बात
दरअसल एक बार सोनम कपूर अपने एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय को आंटी कह बैठी थी. जिसकी वजह से ना सिर्फ ऐश उनसे नाराज हुई थी बल्कि फैंस ने भी एक्ट्रेस को खूब लताड़ा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये बात साल 2009 की है. जब सोनम कपूर को उस इंटरनेशनल मेकअप ब्रांड का एंबेस्डर बनाया गया. जिसका चेहरा पहले ऐश्वर्या राय थी. इसी दौरान जब सोनम कपूर ऐश्वर्या राय के रिप्लेस करने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि, वो दूसरी पीढ़ी की आंटी हैं.
ऐश्वर्या राय को लेकर कही गई ये बात सोनम कपूर पर इस कदर भारी पड़ी कि उन्हें काफी वक्त तक सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था. फैंस ने एक्ट्रेस को खूब खरी-खोटी सुनाई थी.
वहीं विवाद को बढ़ते देख सोनम कपूर ने अपने बयान पर सफाई भी दी थी. एक्ट्रेस का कहना था कि मेरा कहने का वो मतलब नहीं था. उन्होंने मेरे पापा के साथ काम किया है. इसलिए मैंने उन्हें आंटी कहा था. हालांकि ये बात भी फैंस को रास नहीं आई थी.
वहीं ऐश ने इस बात पर खूब नाराजगी जाहिर की थी. एक्ट्रेस ने साल 2011 में हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में सोनम कपूर के साथ स्टेज शेयर करने से मना कर दिया था.
हालांकि अब सोनम और ऐश्वर्या की नाराजगी खत्म हो गई है. ऐश सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी में भी शामिल हुई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘बलाइंड’ में नजर आई थी. जो साल 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सोनम ने एक अंधी लड़की की भूमिका निभाई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -