Sonam Kapoor Home Pic: सोनम कपूर का लंदन वाला घर किसी महल से नहीं है कम, Inside तस्वीरों में देखें एक्ट्रेस के ठाठ-बाट
सोनम कपूर और उनके बिजनेसमैन हसबैंड आनंद आहूजा अपने बेटे वायु कपूर आहूजा के साथ लंदन के नॉटिंग हिल में एक आलीशान घर में रहते हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने घर की इनसाइड तस्वीरें शेयर की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोनम ने जो तस्वीरें शेयर की थी उनमें वे रेड एंड ब्लैक ड्रेस में काफी गॉर्जियस लग रही हैं. वहीं तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनके घर में बड़ा सा ग्रीन कलर का कंफर्टेबल काउच है. साथ ही बैकग्राउंड में दीवारों पर काफी पेंटिग्स लगी हुई नजर आ रही हैं.
सोनम ने अपने आलीशान घर की झलक देते हुए ग्रीन कलर के काउच के साथ जमकर तस्वीरें भी क्लिक कराई हैं.
सोनम के घर में बड़ी सी डाइनिंग टेबल भी है. हाल ही में एक्ट्रेस ने डाइनिंग टेबल की तस्वीर शेयर की थी जिसे किसी पार्टी के लिए फ्लावर्स से डेकोरेट किया गया था.
सोनम के डाइनिंग एरिया में एक वुडन राउंड टेबल भी रखा गया है. इसे भी खूबसूरत स्प्रिंग फ्लॉवर्स और डिलिशियस चॉकलेट्स से डेकोरेट किया गया है.
सोनम ने अपने डाइनिंग एरिया को खूबसूरत लाइट्स और बैलून से डेकोरेट किया है.
सोनम की डाइनिंग टेबल पर खूबसूरत कटलरी और कैंडल्स रखी गई हैं.
सोनम ने अपने लंदन वाले घर को काफी कंफर्टेबल रखा है. तस्वीरें इसकी गवाह हैं.
सोनम ने अपने घर में काफी एंटीक वुडन फर्नीचर रखा है.
इनसाइड तस्वीरों में सोनम का घर आलीशान महल से कम नहीं लग रहा है.
सोनम के घर की एंट्री भी काफी शानदार है. दीवारों को व्हाइट पेंट से कलर किया गया है साथ ही दरवाजे ब्लैक कलर में पेंट नजर आ रहे हैं.
सोनम अक्सर अपने घर की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
सोनम और आनंद ने कई सालों तक डेट करने के बाद 8 मई 2018 को शादी कर ली थी. उन्होंने 20 अगस्त 2022 को मुंबई में अपने बेटे वायु का वेलकम किया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम जल्द शोम मखीजा द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म ‘ब्लाइंड’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म में पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे ने भी अहम रोल प्ले किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -