Rhea Kapoor Wedding: बहन रिया की शादी में माथे पर टीका और बालों में गजरा लगाए रानी की तरह सजी-संवरी दिखीं सोनम कपूर, पति आनंद के साथ दिए जमकर पोज
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की छोटी बहन रिया कपूर ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी से शादी कर ली है. दोनों की शादी चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में उनके जुहू वाले बंगले में हुई. शादी में सोनम का बहुत ही शानदार लुक देखने को मिला. देखिए उनकी कुछ तस्वीरें......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिया ने 14 अगस्त को करण बूलानी से शादी की है. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है.
छोटी बहन की शादी में सोनम कपूर का दिलकश अंदाज देखने को मिला है. शादी के लिए वो पूरी रानी की तरह तैयार हुई थी.
तस्वीरें में आ भी सोनम की खूबसूरती से नजरें नहीं हटा पाएंगे. सोनम का ये लुक किसी परी से कम नहीं लग रहा. और बहन की शादी में इतना तैयार होना तो बनता भी था.
सोनम कपूर ने हल्के आसमानी रंग के अनारकली सूट के साथ हैवी जूलरी पहनी थी. जो उनपर काफी सूट हो रही थी. इसके साथ ही सोनम ने बालों में गजरा भी लगाया था.
उन्होंने अपने लुक को और भी सुंदर बनाने के लिए माथे पर बड़ा सा मांग टीका और कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने थे. इसके साथ ही वो सूट के नीचे मोतियों से जड़ी जूती पहने हुई भी दिखाई दी.
वहीं सोनम के पति आनंद ने व्हाइट कुर्ते पर ब्लू कोट पहना था. जिसमें वो हैंडसम हंक लग रहे थे.
रिया की शादी में सोनम और आनंद दोनों का लुक देखते ही बन रहा था.
सोनम ने रिया कपूर की शादी के बाद अपने पति आनंद आहूजा के साथ खूब पोज दिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -