एक्सप्लोरर
Sonam Kapoor House Photos: लंदन में पति Anand Ahuja के साथ इस आलीशान घर में रहती हैं एक्ट्रेस Sonam Kapoor, देखिए Inside Photos
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/52b3834ca212a460f825ff56a6ab52b3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम कपूर लंदन का घर
1/11
![बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने फैशन को लेकर काफी पॉपुलर हैं. स्टाइल के मामले में उन्हें फैशन क्वीन कहा जाता है. वो अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. जिसमें वो खुद से जुड़ी जानकारियां शेयर करती रहती हैं, लेकिन हाल हीं मैं उन्होंने कुछ ऐसी फोटोज़ शेयर कर दी जिससे उनके फैंस की मुंह मांगी मुराद पूरी हो गई, सोनम कपूर ने इंस्टा अकाउंट पर लंदन में अपने घर के अंदर की तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देखकर फैंस के मुंह से निकल उठा, वाह कितना सुंदर घर हैं. सोनम कपूर इस घर में अपने पति आनंद अहूजा के साथ रहती हैं. तस्वीरें देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि घर कितनी लग्जीरियस और आरामदायक है. घर में रखी एक-एक चीज बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/e755020cfbcad7d03dc3931453d89633d64f4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने फैशन को लेकर काफी पॉपुलर हैं. स्टाइल के मामले में उन्हें फैशन क्वीन कहा जाता है. वो अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. जिसमें वो खुद से जुड़ी जानकारियां शेयर करती रहती हैं, लेकिन हाल हीं मैं उन्होंने कुछ ऐसी फोटोज़ शेयर कर दी जिससे उनके फैंस की मुंह मांगी मुराद पूरी हो गई, सोनम कपूर ने इंस्टा अकाउंट पर लंदन में अपने घर के अंदर की तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देखकर फैंस के मुंह से निकल उठा, वाह कितना सुंदर घर हैं. सोनम कपूर इस घर में अपने पति आनंद अहूजा के साथ रहती हैं. तस्वीरें देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि घर कितनी लग्जीरियस और आरामदायक है. घर में रखी एक-एक चीज बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
2/11
![सोनम कपूर का ये घर 2bhk अपार्टमेंट हैं जिसमें रखी एक-एक चीज बेहद रॉयल दिखाई दे रही हैं. सोनम कपूर की ये तस्वीर उनके घर के लाउंज की हैं जिसमें वो रेड वेलवेट के सोफे पर लेटी हुई हैं. उनके सामने एक गोल्डन फिनिशिंग की टेबल है जिसपर दो हाथी दिखाई दे रहे हैं. उनके पीछे की दीवार पर एक बड़ी सी पेंटिंग लगाई गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/cf84865b4c9c1173dc8596a1175d6661abb88.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम कपूर का ये घर 2bhk अपार्टमेंट हैं जिसमें रखी एक-एक चीज बेहद रॉयल दिखाई दे रही हैं. सोनम कपूर की ये तस्वीर उनके घर के लाउंज की हैं जिसमें वो रेड वेलवेट के सोफे पर लेटी हुई हैं. उनके सामने एक गोल्डन फिनिशिंग की टेबल है जिसपर दो हाथी दिखाई दे रहे हैं. उनके पीछे की दीवार पर एक बड़ी सी पेंटिंग लगाई गई है.
3/11
![ये उनके लाउंज की एक वाइड तस्वीर हैं जिसमें रेड सोफे के साथ एक और काउच दिख रहा हैं. रूम में जंगल लुक का वॉल पेपर लगाया गया है. टेबल पर रखे हुए हाथियों का जोड़ा चांदी का लग रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/76a4f8252b5311cd858cc5ba35bf87d595f8f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये उनके लाउंज की एक वाइड तस्वीर हैं जिसमें रेड सोफे के साथ एक और काउच दिख रहा हैं. रूम में जंगल लुक का वॉल पेपर लगाया गया है. टेबल पर रखे हुए हाथियों का जोड़ा चांदी का लग रहा है.
4/11
![ये सोनम कपूर के बेडरूम की तस्वीरें है. इस कमरे को सजाने के लिए ग्रे और व्हाइट कलर का मिक्चर लिया गया, पीछे के वॉल पेपर में ये कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरती से छलक रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/2478f283cce495d3557be426444af700d9ac9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये सोनम कपूर के बेडरूम की तस्वीरें है. इस कमरे को सजाने के लिए ग्रे और व्हाइट कलर का मिक्चर लिया गया, पीछे के वॉल पेपर में ये कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरती से छलक रहा है.
5/11
![ये फोटो भी उनके बेडरूम के दूसरे हिस्से की दिखाई दे रही है जिसमे एक्ट्रेस के मेकअप और तैयार होने की जगह हैं. सामने की दीवार पर छोटी-छोटी फोटोज का कोलाज है. वहीं टेबल पर गोल मिरर भी दिखाई दे रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/09a45485fb75d84c54327863efb115ea5c30f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये फोटो भी उनके बेडरूम के दूसरे हिस्से की दिखाई दे रही है जिसमे एक्ट्रेस के मेकअप और तैयार होने की जगह हैं. सामने की दीवार पर छोटी-छोटी फोटोज का कोलाज है. वहीं टेबल पर गोल मिरर भी दिखाई दे रहे हैं.
6/11
![घर के दूसरे बेडरूम का थीम ब्लू और व्हाइट के को मिलाकर सजाया गया है. इस कमरे में नीले वॉलपेपर, नीली छत और सफेद लैंप के साथ बेहद आरामदायक बेड लगाया है जिस कुशन भी इसी कॉम्बिनेशन के लगाए गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/9895c99dee2bdec41f152fb47ad6cef99f1c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घर के दूसरे बेडरूम का थीम ब्लू और व्हाइट के को मिलाकर सजाया गया है. इस कमरे में नीले वॉलपेपर, नीली छत और सफेद लैंप के साथ बेहद आरामदायक बेड लगाया है जिस कुशन भी इसी कॉम्बिनेशन के लगाए गए हैं.
7/11
![और ये उनके शानदार रॉयल डाइनिंग एरिया की फोटो हैं. गोल्डन और चांदनी जैसी रोशनी के साथ क्या आपको ये एरिया काफी खूबसूरत नहीं लग रहा. टेबल पर छोटे-छोटे फूलो के गुलदस्ते सजाए गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/e003378770053199db8aab12653f1eff36279.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
और ये उनके शानदार रॉयल डाइनिंग एरिया की फोटो हैं. गोल्डन और चांदनी जैसी रोशनी के साथ क्या आपको ये एरिया काफी खूबसूरत नहीं लग रहा. टेबल पर छोटे-छोटे फूलो के गुलदस्ते सजाए गए हैं.
8/11
![सोनम कपूर का ये फोटो भी उनके डाइनिंग एरिया का ही है, जिसमें उनके पीछे बड़ा सा कोई एतिहासिक किला जैसा वॉलपेपर दिखाई दे रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/06ad3bf813c37b27511ac4cad40d6b0b9e9f0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम कपूर का ये फोटो भी उनके डाइनिंग एरिया का ही है, जिसमें उनके पीछे बड़ा सा कोई एतिहासिक किला जैसा वॉलपेपर दिखाई दे रहा है.
9/11
![सोनम कपूर की ये गैलरी बेहद शानदार दिखाई दे रही हैं. घर की दीवार पर कुछ टांगने के लिए हुक भी दिए गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/b4c6f71a92a3d097964f93acc4a51e751e0aa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम कपूर की ये गैलरी बेहद शानदार दिखाई दे रही हैं. घर की दीवार पर कुछ टांगने के लिए हुक भी दिए गए हैं.
10/11
![ये फोटो भी उनकी दूसरी गैलरी की लग रही हैं इसकी दीवारे पर वुडन कार्विग साफ दिखाई दे रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/c30d89a406d0380664f43bb8c88c3d42ac1a3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये फोटो भी उनकी दूसरी गैलरी की लग रही हैं इसकी दीवारे पर वुडन कार्विग साफ दिखाई दे रही हैं.
11/11
![और ये बेहद रॉयल सी दिख रही तस्वीरे उनके घर के बाथरूम की हैं. इसमें गोल्डन सिंक हैं जिसके सामने छोटे-छोटे से पांच मिरर लगे हुए हैं. ये मिरर भी क्रिस्टल और गोल्डन कॉम्बिनेशन के साथ हैं, दूसरी दीवार पर लगा बड़ा मिरर और भी खूबसूरत लग रहा है. (Photos- Sonam Kapoor Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/094033dd540e6a3789fd344ea6011cb03daa7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
और ये बेहद रॉयल सी दिख रही तस्वीरे उनके घर के बाथरूम की हैं. इसमें गोल्डन सिंक हैं जिसके सामने छोटे-छोटे से पांच मिरर लगे हुए हैं. ये मिरर भी क्रिस्टल और गोल्डन कॉम्बिनेशन के साथ हैं, दूसरी दीवार पर लगा बड़ा मिरर और भी खूबसूरत लग रहा है. (Photos- Sonam Kapoor Instagram)
Published at : 08 Sep 2021 02:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)