एक्सप्लोरर
ब्लैक गाउन-हाई बूट्स संग नोज पिन, ऐश्वर्या-आलिया के बाद पेरिस फैशन वीक में सोनम कपूर का जलवा
ऐश्वर्या राय और आलिया भट्ट के अलावा एक्ट्रेस सोनम कपूर भी पेरिस फैशन वीक पहुंचीं. पेरिस फैशन वीक से एक्ट्रेस का लुक वायरल हो रहा है. उन्होंने ब्लैक आउटफिट कैरी किया.
![ऐश्वर्या राय और आलिया भट्ट के अलावा एक्ट्रेस सोनम कपूर भी पेरिस फैशन वीक पहुंचीं. पेरिस फैशन वीक से एक्ट्रेस का लुक वायरल हो रहा है. उन्होंने ब्लैक आउटफिट कैरी किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/25/ae41d99117cafe6b6850918cd8a92e4c1727226912972587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस सोनम कपूर स्टाइल आइकन हैं. वो अपने लुक्स से फैंस को इंस्पायर करती हैं. एक्ट्रेस जहां भी जाती हैं उनका लुक चर्चा में रहता है. अब सोनम पेरिस फैशन वीक पहुंची.
1/7
![सोनम की बहन रिया कपूर ने पेरिस फैशन वीक से सोनम कपूर के लुक की कई तस्वीरें शेयर की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/25/e48b61dd49e23990b41bf15cbcf6e686f97bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम की बहन रिया कपूर ने पेरिस फैशन वीक से सोनम कपूर के लुक की कई तस्वीरें शेयर की हैं.
2/7
![सोनम कपूर का पूरा लुक वायरल हो गया है. उन्होंने ऑल ब्लैक लुक लिया. एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का फुल स्लीव गाउन कैरी किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/25/054e892ba90f56dc6b1926ff20339437ac789.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम कपूर का पूरा लुक वायरल हो गया है. उन्होंने ऑल ब्लैक लुक लिया. एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का फुल स्लीव गाउन कैरी किया था.
3/7
![अपने लुक को उन्होंने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल, न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया. पूरे लुक में सोनम की जूलरी हाइलाइट प्वॉइंट थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/25/295e1fe9f4085c7136ec0bffc14794af46ad7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने लुक को उन्होंने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल, न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया. पूरे लुक में सोनम की जूलरी हाइलाइट प्वॉइंट थी.
4/7
![सोनम ने अपने लुक के साथ नोज पिन वियर की और ईयरकफ पहने. सोनम अपने इस लुक से सभी को इंस्पायर कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को हाई बूट्स से कंप्लीट किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/25/d1ad6e0f71ab1d69b956dd95b6478a2671c22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम ने अपने लुक के साथ नोज पिन वियर की और ईयरकफ पहने. सोनम अपने इस लुक से सभी को इंस्पायर कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को हाई बूट्स से कंप्लीट किया.
5/7
![सोनम की बात करें तो वो फिलहाल बड़े पर्दे से गायब हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/25/97c831d8f27130ec2a981625fbc5cef171370.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम की बात करें तो वो फिलहाल बड़े पर्दे से गायब हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रही थीं.
6/7
![अब सोनम कमबैक करना चाहती हैं. IANS से बातचीत में सोनम ने कहा- मुझे एक्टर होना पसंद है. अपने प्रोफेशन की वजह से मैंने कई कैरेक्टर्स किए हैं और मुझे अलग-अलग रोल्स करना पसंद हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/25/25f585a4261cef6409d8f6d67f46642e64df9.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब सोनम कमबैक करना चाहती हैं. IANS से बातचीत में सोनम ने कहा- मुझे एक्टर होना पसंद है. अपने प्रोफेशन की वजह से मैंने कई कैरेक्टर्स किए हैं और मुझे अलग-अलग रोल्स करना पसंद हैं.
7/7
![बता दें कि सोनम को पिछली बार ब्लाइंड में देखा गया था. फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी. इसके अलावा उन्होंने AK VS AK में स्पेशल अपीरियंस दी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/25/f8c97bbad39b0858e7aaa54d1a05f793601f1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि सोनम को पिछली बार ब्लाइंड में देखा गया था. फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी. इसके अलावा उन्होंने AK VS AK में स्पेशल अपीरियंस दी थी.
Published at : 25 Sep 2024 06:57 AM (IST)
Tags :
Sonam Kapoorऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)