Red Sea Film Festival: डिलीवरी के तीन महीने बाद ही रेड कार्पेट पर उतरीं Sonam Kapoor, लुक्स देखकर हैरान हुए लोग
सोनम कपूर यकीन बॉलीवुड की स्टाइलिश क्वीन हैं. वह हमेशा फैशन गोल्स सेट करने में सबसे आगे रही हैं. रेड कार्पेट हो या एयरपोर्ट, सोनम का हर लुक काबिलेतारीफ होता है. रेड सी फिल्म फेस्टिवल में भी एक्ट्रेस ने अपने बेहद स्टाइलिश लुक से फैंस को दीवना बना दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोनम ने वैनिटी फेयर डिनर के लिए येलो आउटफिट चुना था. रेड कार्पेट पर पावर येलो हैंड-प्लीटेड सिल्क तफ्ता ड्रेस में वह सबसे अलग लग रही थीं. डिनर पार्टी के लिए ये ऑफ शोल्डर ड्रेस परफेक्ट थी. ऐक्ट्रेस ने अपने गले में कुछ भी न पहनकर एक्सेसरीज को सिंपल रखा और सिर्फ डैंगलिंग डायमंड ईयररिंग्स का कैरी किया. सोनम ने अपने बालों का बन बनाया था जो उनके इस आउटफिट के साथ काफी मैच कर रहा था.
सोनम ने वैनिटी फेयर डिनर के लिए येलो आउटफिट चुना था. रेड कार्पेट पर पावर येलो हैंड-प्लीटेड सिल्क तफ्ता ड्रेस में वह सबसे अलग लग रही थीं. डिनर पार्टी के लिए ये ऑफ शोल्डर ड्रेस परफेक्ट थी. ऐक्ट्रेस ने अपने गले में कुछ भी न पहनकर एक्सेसरीज को सिंपल रखा और सिर्फ डैंगलिंग डायमंड ईयररिंग्स का कैरी किया. सोनम ने अपने बालों का बन बनाया था जो उनके इस आउटफिट के साथ काफी मैच कर रहा था.
रेड कलर के गिलिट्री गाउन में भी सोनम काफी स्टनिंग लग रही थी. उन्होंने रेड में काफी बोल्ड स्टेटमेंट दिया. एक्ट्रेस ने शाइनी रेड कलर का स्ट्रैपलेस गाउन और रामी कडी का एक ड्रामैटिक कोट कॉम्बो कैरी किया था. जिसे डायमंड ज्वैलरी के साथ पेयर किया था.
सोनम की स्मोकी आइज और बन ने उनके लुक को बेहद अट्रैक्टिव बना दिया था.
रेड आउटफिट में सोनम बलां की खूबसूरत लग रही हैं कोई ये विश्वास नहीं कर सकता ही उनकी तीन महीने पहले ही डिलीवरी हुई है.
सोनम के इस स्टाइलिश अवतार की सारी तस्वीरें उनकी बहन रिहा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. फैंस भी सोनम के लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर जल्द शोम मखीजा की ब्लाइंड में पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -