Dilbaro से Navrai Majhi तक, जब फोक गानों से प्रेरित होकर बॉलीवुड ने रचे ये गाने जो रहे सुपरहिट
बॉलीवुड फिल्मों के गानों की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है लेकिन क्या आप जानते हैं कई बॉलीवुड फिल्मों के लोकप्रिय गाने देश के कोनों-कोनों में प्रचलित फोक गानों से प्रेरित हैं . जी हां, चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे पॉपुलर गानों के पीछे की कहानी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबुम्ब्रो: फिल्म मिशन कश्मीर में प्रीति जिंटा पर फिल्माया गया ये गाना कश्मीरी फोक गाने से प्रेरित है जो शादियों में मेहंदी के दौरान अक्सर गाया जाता है.
नवराई माझी: फिल्म इंग्लिश विन्ग्लिश का ये बेहतरीन गाना श्रीदेवी पर फिल्माया गया था जो कि काफी पॉपुलर हुआ था लेकिन क्या जानते हैं कि ये एक फेमस मराठी गाने से प्रेरित था जो कि एक वेडिंग गाना है और अक्सर शादियों में इसे लड़की के घरवाले गाते हैं.
फिल्म राज़ी के गाने दिलबरो की शुरुआती लाइनें कश्मीरी वेडिंग फोक गाने से प्रेरित हैं जो कि लड़की की विदाई के समय गाया जाता है.
गेंदा फूल: फिल्म दिल्ली 6 का लोकप्रिय गाना गेंदा फूल छत्तीसगढ़ के फोक गाने ददरिया से प्रेरित है जो कि महिलाएं तब अपनी सास और ननद के साथ गाती हैं जब वह अपने पति का काम पर से लौटने का इंतज़ार करती हैं.
कॉकटेल: फिल्म में दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया गाना 'जुगनी' पंजाबी फोक गाने जुगनी से प्रेरित है जिसे अनगिनत बार अलग-अलग तरीके से रिक्रिएट करके पेश किया गया है और हर तरह से ये गाना बेहद हिट साबित हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -