Sonu Nigam से Shreya Ghoshal तक, जानिए कौन हैं इन बॉलीवुड सिंगर्स के लाइफ पार्टनर्स
सैकड़ों हिट गानों को अपनी आवाज देने वाले सोनू निगम की पत्नी का नाम मधुरिमा है. दोनों ने 15 फरवरी 2002 को शादी रचाई थी. सोनू निगम और मधुरिमा साल 2007 में एक प्यारे से बेटे के पिता बने. बेटे का नाम सोनू निगम ने नवीन रखा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअलका याज्ञनिक ने करीब 20 सालों तक बॉलीवुड को अपनी आवाज दी. अलका ने एक से एक बेहतरीन और सदाबहार गाने गाए हैं. सुरीली आवाज की मल्लिका अलका याज्ञनिक के पति का नाम नवीन कपूर है. नवीन शिलॉन्ग बेस्ड बिजनेसमैन हैं.
सुनिधि चौहान ने दो बार शादी की. पहली शादी उनकी साल 2002 में कोरियोग्राफर बॉबी खान से हुई थी. ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई थी. 2012 में सुनिधि दोबारा दुल्हन बनीं. सुनिधि ने म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक संग दूसरा ब्याह रचाया. हितेश और सुनिधि खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं.
सिंगर श्रेया घोषाल ने शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की है. शिलादित्य पेशे से बिजनेसमैन हैं. श्रेया और शिलादित्य की शादी 5 फरवरी 2015 को हुई थी.
अरिजीत सिंह आज के जमाने के सुपरस्टार प्लेबैक सिंगर हैं. मखमली आवाज के मालिक अरिजीत ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय संग ब्याह रचाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -