एक्सप्लोरर
Sonu Nigam Birthday: कभी शादी में गाना गाते थे सोनू निगम, आज नेट वर्थ जानकर फटी रह जाएंगी आंखें
Sonu Nigam Birthday: उनकी आवाज की मिठास का कोई सानी नहीं है. यूं कह लीजिए कि उनके हुनर का मुकाबला किसी से नहीं हो सकता. बात हो रही है सोनू निगम की. आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ किस्से...
![Sonu Nigam Birthday: उनकी आवाज की मिठास का कोई सानी नहीं है. यूं कह लीजिए कि उनके हुनर का मुकाबला किसी से नहीं हो सकता. बात हो रही है सोनू निगम की. आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ किस्से...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/491108215c0adc4aca4c213e740988c71673971528652656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनू निगम (Image Credit: @sonunigamofficial Instagram)
1/9
![90 के दशक से लेकर अब तक अपनी आवाज के दम पर सोनू निगम लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. बता दें कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए सोनू ने काफी संघर्ष किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/6fd6e25f74ecfc0306b7fbd55e7f73543be01.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
90 के दशक से लेकर अब तक अपनी आवाज के दम पर सोनू निगम लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. बता दें कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए सोनू ने काफी संघर्ष किया.
2/9
![सोनू को गायकी अपने पिता से विरासत में मिली. जब वह महज चार साल के थे, जब अपने पिता अगम निगम के साथ स्टेज शो, पार्टियों और शादी आदि के फंक्शन में गाने लगे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/a5739c709953e0d890aab01e1cd1a472210ed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनू को गायकी अपने पिता से विरासत में मिली. जब वह महज चार साल के थे, जब अपने पिता अगम निगम के साथ स्टेज शो, पार्टियों और शादी आदि के फंक्शन में गाने लगे थे.
3/9
![बता दें कि सोनू निगम दिग्गज गायक मोहम्मद रफी से बेहद प्रभावित थे. ऐसे में वह रफी साहब के गाने ही स्टेज पर गाते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/61d65e23291e6684c64afba8f78d008e14a7e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि सोनू निगम दिग्गज गायक मोहम्मद रफी से बेहद प्रभावित थे. ऐसे में वह रफी साहब के गाने ही स्टेज पर गाते थे.
4/9
![जब सोनू की उम्र 18-19 साल हुई तो उनके पिता उन्हें मुंबई ले आए. यहां उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से सोनू को संगीत की ट्रेनिंग दिलाई गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/5f5030f7cb98a413bae493fe60631be9696de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब सोनू की उम्र 18-19 साल हुई तो उनके पिता उन्हें मुंबई ले आए. यहां उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से सोनू को संगीत की ट्रेनिंग दिलाई गई.
5/9
![सोनू को सबसे पहले टी-सीरीज ने ब्रेक दिया. उनके गाए गानों का एल्बम 'रफी की यादें' नाम से निकाला गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/69f1de8a612442ac9f2cb3c9ac8d9e9424358.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनू को सबसे पहले टी-सीरीज ने ब्रेक दिया. उनके गाए गानों का एल्बम 'रफी की यादें' नाम से निकाला गया.
6/9
![आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आने वाले सोनू निगम देश के सबसे अमीर गायकों में से एक हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/2296650bc3f052916308adc3bdf3e4423f6e8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आने वाले सोनू निगम देश के सबसे अमीर गायकों में से एक हैं.
7/9
![सोनू के पास लग्जरी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक है. जानकारों की मानें तो सोनू की कुल संपत्ति 50 मिलियन डॉलर से ज्यादा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/77a34bbfb6497618b0ec888ca7d99e0a0cfad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनू के पास लग्जरी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक है. जानकारों की मानें तो सोनू की कुल संपत्ति 50 मिलियन डॉलर से ज्यादा है.
8/9
![सोनू निगम को लग्जरी कारों का भी काफी शौक है. उनके पास रेंज रोवर से लेकर ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी महंगी-महंगी तमाम गाड़ियां हैं. इसके अलावा वह बाइक भी काफी पसंद करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/f717e3b3bb9f9fb9a01f16ed35c2795fa69fb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनू निगम को लग्जरी कारों का भी काफी शौक है. उनके पास रेंज रोवर से लेकर ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी महंगी-महंगी तमाम गाड़ियां हैं. इसके अलावा वह बाइक भी काफी पसंद करते हैं.
9/9
![रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू हर कॉन्सर्ट के लिए करीब 10 से 15 लाख तक रुपये तक लेते हैं. वहीं, लाइव इवेंट, रिकॉर्डिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और टीवी शोज होस्टिंग आदि से उन्हें हर साल लगभग पांच करोड़ रुपये की कमाई होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/962f50dbb442319c47ef64870f38a1437429c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू हर कॉन्सर्ट के लिए करीब 10 से 15 लाख तक रुपये तक लेते हैं. वहीं, लाइव इवेंट, रिकॉर्डिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और टीवी शोज होस्टिंग आदि से उन्हें हर साल लगभग पांच करोड़ रुपये की कमाई होती है.
Published at : 18 Jan 2023 07:04 AM (IST)
Tags :
SONU NIGAMऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)