धक्का-मुक्की मामले के बाद एयरपोर्ट पर अपने पापा के साथ स्पॉट हुए Sonu Nigam, आर्मी प्रिंट जैकेट पहने इस अंदाज में दिखे
सोमवार रात को इवेंट हुए हमले और फिर आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद सोनू निगम को मंगलवार सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.इस दौरान सिंगर काफी डैशिंग लुक में नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोनू एयरपोर्ट पर अपने पिता अगम कुमार निगम के साथ स्पॉट किए गए. वे मुंबई से बाहर के लिए रवाना हुए हैं.
एयरपोर्ट पर सोनू एक आर्मी प्रिंट जैकेट और पैंट पहने नजर आए जिसे उन्होंने ग्रीन कलर की कैप के साथ पेयर किया था. सिंगर ने एक स्लिंग बैग भी लिया हुआ था उन्होंने स्पोर्ट्स शूज से अपने लुक को कंपलीट किया था.
जब पैपराजी ने सोनू से पूछा, 'ऑल ओके ना सर?' इस पर सोनू ने फ्लाइंग किस देते हुए कहा, 'कुछ नहीं, सब ठीक है.'
दरअसल, पिछले चार दिनों से स्थानीय विधायक प्रकाश फाटेरपेकर की ओर से 'चेंबूर फेस्टिवल' आयोजित किया जा रहा था. 20 फरवरी, सोमवार को इवेंट का आखिरी दिन था. सोनू निगम स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे उसी दौरान विधायक प्रकाश फाटेरपेकर के बेटे ने सोनू की मैनेजर के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और बदतमीजी से बात की थी.
वहीं परफॉर्मेंस के बाद जब सोनू स्टेज से नीचे उतर रहे थे तो विधायक के बेटे ने हड़बड़ी में सेल्फी लेने की कोशिश की. इस दौरान सोनू के बॉडीगार्ड हरि ने उसे तमीज से सेल्फी लेने की हिदायत भी दी. इसके बाद विधायक का बेटा भड़क गया और उसने गुस्से में हरि को धक्का मार दिया. इस दौरान उसने सोनू निगम को भी धक्का मारा. बॉडीगार्ड हरि ने फौरन सोनू को गिरने से बचा लिया था. इसके बाद विधायक के बेटे ने रब्बानी मुस्तफा खान को धक्का मार दिया, जिन्हें काफी चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था. बाद में सोनू ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी थी.
सोनू निगम ने बाद में खुद सामने आकर पूरा वाकया बताया था. सोनू ने ANI से बताया, “कॉन्सर्ट के बाद मैं मंच से नीचे आ रहा था उसी दौरान एक शख्स स्वप्निल प्रकाश फटेरपेकर ने मुझे पकड़ लिया. फिर उसने हरि और रब्बानी को धक्का दिया जो मुझे बचाने आए थे. फिर मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ा. मैंने शिकायत दर्ज कराई है.
सोनू ने ये भी बताया था कि उन्होंने शिकायत इसलिए दर्ज कराई है ताकि लोग इस बात को समझें कि अपने फेवरेट स्टार के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने के क्या नुकसान हो सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -