ना सलमान, ना ही अमिताभ बच्चन, साउथ सिनेमा के इस एक्टर ने ली थी सबसे पहले 1 करोड़ की फीस
दरअसल 80 के दौर में बॉलीवुड पर अमिताभ बच्चन के नाम का डंका बजता था. ऐसे में 10 लाख की फीस लेने वाले बिग बी ने अपनी फीस बढ़ाकर 50 लाख कर दी थी. ऐसे में वो उस दौरान के हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन जैसे ही 90 का दौर आया. वैसे-वैसे अमिताभ बच्चन का चार्म थोड़ी फीका पडने लगा. दरअसल उनकी टक्कर किसी हिंदी फिल्म स्टार से नहीं बल्कि साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी से हुई थी.
चिरंजीवी ना सिर्फ आज के दौर में बल्कि 90s में भी बॉक्स ऑफिस पर राज करते थे. उस दौरान सिर्फ चिरंजीवी ही है. जिन्होंने फीस के मामले में अमिताभ बच्चन को भी पछाड़ दिया था.
जी हां आपने सही सुना, कुछ ही फिल्मों के जरिए चिरंजीवी ने ऐसा स्टारडम हासिल कर लिया था कि उन्होंने बिग बी से डबल फीस लेनी शुरू कर दी. ऐसे में चिरंजीवी ही फिल्म इंडस्ट्री के पहले एक्टर बने थे. जिनको 1 करोड़ रुपए की फीस मिली थी.
वहीं फिल्म ‘आपदाबंधवुडु’ के लिए तो चिरंजीवी ने ₹1.25 करोड़ चार्ज किए थे. जोकि अपने आप में एक नया रिकॉर्ड था.
बता दें कि साल 1992 में चीरंजीवी की तस्वीर ‘द वीक’ के कवर पर छपी थी. इसके साथ कैप्शन दिया गया था ‘बिगर दैन बच्चन’.
बताते चलें कि उस दौर में रजनीकांत, शाहरुख खान जैसे स्टार्स एक फिल्म के लिए 60-80 लाख रुपए की फीस चार्ज करते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -