एक्सप्लोरर
In Pics: हैदराबाद के इस यूनिक बॉक्स वाले डिजाइन के बंगले में रहते हैं साउथ के सुुपरस्टार Allu Arjun, तस्वीरें देखकर खिल उठेगा आपका मन
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/10/ce1b9324b1cf030e48c6f747d177ae08_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अल्लू अर्जुन
1/10
![टॉलीवुड के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ग्लैमर की दुनिया के सबसे सुंदर और स्टाइलिश अभिनेताओं में से एक है. अपने अपनी एक्टिंग से लेकर अपने सहज अंदाज़ तक, अल्लू की गिनती सबसे पसंदीदा हस्तियों में की जाती है. निर्माता अल्लू अरविंद के बेटे और सुपरस्टार चिरंजीवी के भतीजे अल्लू अर्जुन ने फिल्म गंगोत्री से अभिनय की शुरुआत की थी. लेकिन फिल्म आर्य ने उनके करियर को एक नई उडान दी थी. अल्लू अर्जुन ने 6 मार्च, 2011 को अपनी गर्लफ्रेंड स्नेहा रेड्डी से शादी की थी. इसके बाद दोनों साल 2014 में पहली माता-पिता बनें. फिर साल 2016 में, उन्होंने अपने दूसरे जोकि एक बेबी गर्ल अल्लू अरहा का स्वागत किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/10/b7bd93b4e0fbac340405ecaaa70aea4c1dff2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टॉलीवुड के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ग्लैमर की दुनिया के सबसे सुंदर और स्टाइलिश अभिनेताओं में से एक है. अपने अपनी एक्टिंग से लेकर अपने सहज अंदाज़ तक, अल्लू की गिनती सबसे पसंदीदा हस्तियों में की जाती है. निर्माता अल्लू अरविंद के बेटे और सुपरस्टार चिरंजीवी के भतीजे अल्लू अर्जुन ने फिल्म गंगोत्री से अभिनय की शुरुआत की थी. लेकिन फिल्म आर्य ने उनके करियर को एक नई उडान दी थी. अल्लू अर्जुन ने 6 मार्च, 2011 को अपनी गर्लफ्रेंड स्नेहा रेड्डी से शादी की थी. इसके बाद दोनों साल 2014 में पहली माता-पिता बनें. फिर साल 2016 में, उन्होंने अपने दूसरे जोकि एक बेबी गर्ल अल्लू अरहा का स्वागत किया था.
2/10
![अल्लू अर्जुन अपनी फैमिली के साथ हैदराबाद में रहते हैं. बता दें कि पहले अल्लू की फैमिली जुबली हिल्स वाले बंगले में रहती थी, लेकिन फिर उनके भाई वेंकटेश की शादी के बाद अल्लू अर्जुन हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक आलीशान घर में रहने लगे. आइए अल्लू अर्जुन के आयताकार बॉक्स-डिज़ाइन वाले घर पर एक नज़र डालते हैं....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/10/25173d8bb310571812032fdf6856b7e92f334.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अल्लू अर्जुन अपनी फैमिली के साथ हैदराबाद में रहते हैं. बता दें कि पहले अल्लू की फैमिली जुबली हिल्स वाले बंगले में रहती थी, लेकिन फिर उनके भाई वेंकटेश की शादी के बाद अल्लू अर्जुन हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक आलीशान घर में रहने लगे. आइए अल्लू अर्जुन के आयताकार बॉक्स-डिज़ाइन वाले घर पर एक नज़र डालते हैं....
3/10
![अल्लू अर्जुन के घर का लिविंग रूम यूनिक डिजाइन से डेकोरेट किया गया है. यहां बेज और गहरे भूरे रंग के सोफे लगे हैं. लिविंग एरिया में वॉल पर व्हाइट कलर किया गया है. सोफे के अलावा साइड टेबल में एक संगमरमर का टेबल भी लगा है.और इसे चांदी के लैंप और इन-हाउस पौधों से सजाया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/10/b53472d0a792c18d628ef748e23b83677de04.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अल्लू अर्जुन के घर का लिविंग रूम यूनिक डिजाइन से डेकोरेट किया गया है. यहां बेज और गहरे भूरे रंग के सोफे लगे हैं. लिविंग एरिया में वॉल पर व्हाइट कलर किया गया है. सोफे के अलावा साइड टेबल में एक संगमरमर का टेबल भी लगा है.और इसे चांदी के लैंप और इन-हाउस पौधों से सजाया गया है.
4/10
![लिविंग रूम का एक हिस्सा वुडन टेबल और ताउब कुर्सियों के साथ डिजाइन का गया है. घर का ये एरिया भी काफी बड़ा और सुंदर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/10/299bd67901fb75bf59c56c59a0d826d0b24b9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लिविंग रूम का एक हिस्सा वुडन टेबल और ताउब कुर्सियों के साथ डिजाइन का गया है. घर का ये एरिया भी काफी बड़ा और सुंदर है.
5/10
![घर को किचन को पूरा वहाइट लुक दिया गया है. घर के इस एरिया में सभी का बर्थडे सेलिब्रेशन क्या जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/10/d8f53daed08284fae05aa3f1a6b9abc54f94e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घर को किचन को पूरा वहाइट लुक दिया गया है. घर के इस एरिया में सभी का बर्थडे सेलिब्रेशन क्या जाता है.
6/10
![बता दें कि अल्लू अर्जुन के इस खूबसूरत घर में एक बहुत बड़ा पूल भी है. ये एक सफेद कैनवास कवरिंग के नीचे बनाया गया है. जहां अर्जुन बच्चों के साथ स्विमिंग करते हुए नजर आते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/10/93b8839ef3a77b8957e41db24cfb10bb07ca6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि अल्लू अर्जुन के इस खूबसूरत घर में एक बहुत बड़ा पूल भी है. ये एक सफेद कैनवास कवरिंग के नीचे बनाया गया है. जहां अर्जुन बच्चों के साथ स्विमिंग करते हुए नजर आते हैं.
7/10
![इसके साथ ही यहां एक गार्डन एरिया भी है. जहां पर अयान और अरहा अक्सर बारिश का आनंद लेते हैं या पौधों को पानी देते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/10/c69827f9e4af5efc88a69c1f4ca15bfee9421.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके साथ ही यहां एक गार्डन एरिया भी है. जहां पर अयान और अरहा अक्सर बारिश का आनंद लेते हैं या पौधों को पानी देते हैं.
8/10
![स्नेहा ने एक बार अयान के बेडरूम की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अयान के कमरे को सफेद और हल्के नीले रंग में सजाया गया था. इसमें एक कैबिनेट में बच्चों के खिलौने से रखे गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/10/9b4d0b871990ae12844824eb522e9135ee904.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्नेहा ने एक बार अयान के बेडरूम की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अयान के कमरे को सफेद और हल्के नीले रंग में सजाया गया था. इसमें एक कैबिनेट में बच्चों के खिलौने से रखे गए हैं.
9/10
![अल्लू अर्जुन का ये अनोखा बॉक्स के डिजाइन वाला घर आमिर और हमीदा एसोसिएट्स के आमिर शर्मा द्वारा डिजाइन किया गया है. डिजाइनर के अनुसार, अर्जुन और स्नेहा सुंदर डिजाइन के साथ एक बॉक्स के आकार का घर चाहते थे. तो इइस घर को उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/10/6fccb793a580bd2d614d44a23e80f90f4a81c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अल्लू अर्जुन का ये अनोखा बॉक्स के डिजाइन वाला घर आमिर और हमीदा एसोसिएट्स के आमिर शर्मा द्वारा डिजाइन किया गया है. डिजाइनर के अनुसार, अर्जुन और स्नेहा सुंदर डिजाइन के साथ एक बॉक्स के आकार का घर चाहते थे. तो इइस घर को उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.
10/10
![बेडरूम और बाथरूम इस बॉक्स होम के आखिर में बने हुए है. इस पूरे घर को प्राकृतिक रोशनदान से तैयार किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/10/db0e8c4048b71347acc34a9de8825e5202faf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेडरूम और बाथरूम इस बॉक्स होम के आखिर में बने हुए है. इस पूरे घर को प्राकृतिक रोशनदान से तैयार किया गया है.
Published at : 11 Jul 2021 08:48 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion