PHOTOS: रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस की ड्रेस ने दिया धोखा, हो गईं ऊप्स मूमेंट का शिकार
स्पेनिश एक्ट्रेस Celia Freijeiro हाल ही में फिरोज अवॉर्ड्स के दौरान ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गईं. पोज देते समय एक्ट्रेस की ड्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया जिसके कारण उनके साथ ये हुआ. (Photo Credit: Getty Images)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppCelia ने इस दौरान बेहद समझदारी से काम लिया और अपनी ड्रेस को जल्द ही ठीक कर लिया. (Photo Credit: Getty Images)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि Celia इस दौरान फ्लोर लेंथ प्लेटेड हाई-थाई स्लिट गाउन पहने बेहद डेयरिंग लुक में आई थीं. (Photo Credit: Getty Images)
हालांकि उनकी ड्रेस ने रेड कार्पेट पर उन्हें धोखा दे दिया. एक्ट्रेस की ड्रेस पोज देते समय खिसक गई जिसके कारण उनके साथ ये ऊप्स मूमेंट हो गया. (Photo Credit: Getty Images)
Celia Freijeiro इस अवॉर्ड नाइट में बेहद खूबसूरत अंदाज में शिरकत करने के लिए पहुंचीं थीं. (Photo Credit: Getty Images)
बता दें कि Celia की उम्र 36 साल है. (Photo Credit: Getty Images)
इसके बाद Celia बार बार अपनी ड्रेस को संभालती दिखाई दीं. (Photo Credit: Getty Images)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -