Bollywood Cat Fight: किसी ने जड़ा थप्पड़..तो किसी ने गिलास से किया हमला, ये हैं बी-टाउन की पांच सबसे बड़ी कैट फाइट
श्रीदेवी – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी का है. इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर बोनी कपूर से शादी की थी और श्रीदेवी उनकी दूसरी पत्नी थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब बोनी कपूर का दिल श्रीदेवी पर आया था तो वो मोना कपूर के साथ शादीशुदा थे. ऐसे में जब मोना को श्रीदेवी और बोनी के रिश्ते के बारे में पता चला तो वो इस बेहद नाराज हुई थी. खबरें ये भी हैं कि मोना की मां ने तो प्रेग्नेंट श्रीदेवी पर एक पार्टी में हमला तक कर दिया था.
शर्मीला टैगोर – इस लिस्ट में खूबसूरत एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर का भी नाम शामिल है. जिनका विवाद एक्ट्रेस माला सिन्हा से हुआ था. ये तब की बात है जब दोनों फिल्म ‘हमसाया’ में काम कर रही थी. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर काफी बहस हुई थी. कहा जाता है कि माला सिन्हा ने शर्मीला टैगोर को थप्पड़ तक मार दिया था.
रवीना टंडन- बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. रवीना भी अनिल थडानी की दूसरी पत्नी हैं. ऐसे में जब एक बार उनका सामने अपने पति की एक्स वाइफ से हुआ तो रवीना किसी बात को लेकर आगबबूला हो गईं. इतना ही नहीं रवीना ने सबके सामने नताशा के ऊपर शराब का गिलास भी फेंका था.
ईशा देओल – धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल भले ही इंडस्ट्री में अपने पेरेंट्स की तरह पहचान ना बना पाई हो, लेकिन जब उनकी लड़ाई एक्ट्रेस अमृता राव से हुई थी. तो वो काफी वक्त तक चर्चा में रही थी.
दरअसल दोनों के बीच झगड़ा एक फिल्म के सेट पर हुआ था. कहा जाता है कि दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि ईशा ने अमृता को सेट पर सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया था.
जीनत अमान- गुजरे जमाने की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस जीनत अमान भी इस लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने एक्टर संजय खान से शादी की थी. जीनत भी संजय खान की दूसरी वाइफ थी. संजय की पहली पत्नी का नाम जरीन था. जब उन्हें पता चला कि संजय का जीनत से अफेयर चल रहा था एक दिन वो जीनत से मिलने पहुंच गई और वहां बात इतनी बढ़ गई कि जरीन ने एक्ट्रेस को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -