एक्सप्लोरर
श्रीदेवी से नयनतारा तक, शादीशुदा शख्स संग इश्क लड़ा चुकी हैं साउथ की ये पॉपुलर एक्ट्रेसेस
South Actresses: बॉलीवुड ही नहीं साउथ सिनेमा में भी कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं. जिन्होंने शादीशुदा शख्स को डेट किया. किसी ने शादी रचा ली और तो किसी ने सालों पुराना रिश्ता तोड़ लिया.

फिल्मी दुनिया में स्टार्स के रिश्ते जितनी जल्दी बनते हैं, उतनी ही जल्दी टूट भी जाते हैं. आज हम इस रिपोर्ट में आपको उन साउथ हसीनाओं से मिलवाने जा रहे जिन्हें शादीशुदा मर्दों से प्यार हुआ है. नीचे देखिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.
1/7

रेनू – एक्ट्रेस रेनू का दिल भी शादीशुदा एक्टर पवन कल्याण पर आया था. इसके बाद दोनों का अफेयर शुरू हो गया. फिर कुछ सालों की डेटिंग के बाद एक्टर ने अपनी पत्नी को छोड़कर रेनू से शादी रचा ली. लेकिन फिर ये रिश्ता साल 2012 में खत्म हो गया. अब वो लेजनेवा संग शादीशुदा लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.
2/7

श्रीदेवी - इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी का नाम है. जिन्होंने साउथ में भी खूब धाक जमाई थी. वहीं कई सुपरहिट फिल्में देने के बाद श्रीदेवी के मुलाकात शादीशुदा बोनी कपूर से हुई और एक्ट्रेस उन्हें अपना दिल दे बैठी. फिर साल 1996 में बोनी कपूर ने पहली पत्नी मोना को तलाक देकर श्रीदेवी से शादी कर ली. शादी के बाद ये कपल दो बेटियों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के पेरेंट्स बने.
3/7

नयनतारा – साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा का दिल भी शादीशुदा कोरियोग्राफर प्रभु देवा पर आया था. दोनों ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया. फिर इनका ब्रेकअप हो गया.
4/7

मीनाक्षी शेषाद्रि – 80 के दशक की पॉपुलर हसीना मीनाक्षी शेषाद्री का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. उनका दिल शादीशुदा सिंगर कुमार शानू पर आया था.
5/7

कहा जाता था दोनों ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. जिसकी वजह से सिंगर की शादीशुदा लाइफ में भी काफी उथल-पुथल मची थी. इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.
6/7

गौतमी और कमल हासन – एक्ट्रेस गौतमी का भी सुपरस्टार कमल हासन के साथ खूब अफेयर चला था. जिसकी वजह से एक्टर की शादी में भी परेशानी आई. कहा जाता है कि दोनों ने कई सालों तक डेट किया, लेकिन फिर ये अलग हो गए.
7/7

तब्बू – एक्ट्रेस तब्बू का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने साउथ स्टार नागार्जुन के साथ फिल्म निन्ने पेल्लादथा और आविदा मां आविडे में काम किया था. इस दौरान वो उनसे सच में प्यार कर बैठी. फिर सालों कर दोनों रिलेशनशिप में रहे. लेकिन इनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया.
Published at : 01 Feb 2025 11:41 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion