श्रीदेवी ने अपनी ‘सौतन’ से इंप्रेस होकर रखा था बेटी का नाम जाह्नवी, बेहद दिलचस्प है किस्सा
‘मिस्टर इंडिया’, ‘नागिन’, ‘नगीना’ और ‘चांदनी’ से लेकर ‘मॉम’ तक बॉलीवुड फिल्मों के दर्शकों ने श्रीदेवी को हर शेड के किरदार में देखा. उनकी आंखों से होने वाली अदाकारी के लोग आज भी दीवाने हैं. श्रीदेवी को बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहा जाता रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2018 में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और दुखद ये कि उसी साल श्रीदेवी का निधन भी हुआ था. दरअसल श्रीदेवी अपनी बेटी की फिल्म ‘धड़क’ का प्रीमियर तक नहीं देख पाई थीं.
यहां हम आपको जाह्नवी के नामकरण का एक किस्सा बेहद दिलचस्प किस्सा बता रहा है. दरअसल श्रीदेवी ने अपने करियर में कई एक्ट्रेसेज के साथ स्क्रीन शेयर की थी. हालांकि उन्हें प्रभावित करना आसान काम नहीं था.
वहीं एक फिल्म में वो बॉलीवुड की उम्दा एक्ट्रेस रही उर्मिला मांतोड़कर के साथ नजर आई थीं. साल 1997 में दोनों ने ‘जुदाई’ फिल्म में एकसाथ काम किया था.
इस फिल्म में श्रीदेवी के किरदार का नाम काजल था और उर्मिला के किरदार का नाम जाह्नवी था. प्राइम वीडियो की एक ट्रिविया स्टोरी में इससे जुड़ा किस्सा शेयर किया है. दरअसल श्रीदेवी को ये किरदार इतना पसंद आया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ही जाह्नवी रख दिया था.
ये फिल्म भी उस दौर में बंपर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म को बनाने में कुल साढ़े छह करोड़ रुपये की लागत आई थी लेकिन कमाई के मामले में इसने करीब पचास करोड़ रुपये झटक लिए थे. इस फिल्म को आज भी दर्शक उतनी ही शिद्दत से देखते हैं.
बता दें कि श्रीदेवी फिल्ममेकर बोनी कपूर की दूसरी पत्नी थी. ये कपल दो बेटियों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर की पेरेंट्स बने.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -