सांपों को देख सहम जाती थीं श्रीदेवी, जानिए फिर कैसे ‘नगीना’ के लिए तैयार हुईं एक्ट्रेस
इस फिल्म की कहानी लिखने वाले हरमेश मल्होत्रा ने इस किरदार के लिए पहले जया प्रदा को अप्रोच किया था. लेकिन उनके इनकार के बाद वो अपनी कहानी लेकर श्रीदेवी के पास पहुंचे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि उस वक्त श्रीदेवी काफी बीमार थीं और घर में आराम कर रही थीं. उन्होंने जल्दी-जल्दी कहानी पर नजर डाली और हामी भर दी. लेकिन तब श्रीदेवी नहीं जानती थीं कि उनका पाला फिल्म में सांपों से पड़ेगा.
दरअसल श्रीदेवी को सांपों से बहुत डर लगता था. इसका जिक्र उन्होंने साल 1985 में एक इंटरव्यू में कया था. एक्ट्रेस ने ताया था कि मुझे बहुत ज्यादा सपने आते थे. इनमें भूत-प्रेत और सांपों के सपने होते थे. जो मुझे बहुत डराते थे.
एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि उनको सपनो को लेकर किसी ने उनसे कहा था कि सपने में सांप देखने को मतलब तुम्हारे बहुत सारे दुश्मन हैं. हालांकि श्रीदेवी ने अपने डर को पीछे छोड़ा और ‘नगीना’ करने के चैलेंज को स्वीकार किया. जो उनकी यादगार फिल्मों में से एक बन गई.
इस फिल्म में श्रीदेवी ने अपने फेस एक्सप्रेशन से हर किसी का मन मोह लिया था. उस दौर में वर्चुअल ग्राफिक्स का इस्तेमाल नहीं होता था. इसलिए श्रीदेवी की मेहनत और ज्यादा बढ़ गई थी. श्रीदेवी की मां राजेश्वरी को भी ये किरदार पसंद आया था.
एक इंटरव्यू के दौरान राजेश्वरी ने इसे लेकर बात की थी. उन्होंने कहा कि श्रीदेवी की ये पहली महिला केंद्रित किरदार वाली फिल्म थी. मैं जानती थी कि वो बहुत अच्छे से इस किरदार को निभाएंगी. मैंने उनसे कहा था कि नाच-गाने और मारधाड़ वाली फिल्मों से ज्यादा इस फिल्म पर फोकस करें.
बता दें कि श्रीदेवी ने 24 फरवरी साल 2018 के दिन दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्ट्रेस की अचानक मौत से पूरी इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -