एक्सप्लोरर
LSD नहीं ये थी 'श्रीकांत' एक्टर राजकुमार राव की पहली फिल्म, बस मिला था एक लाइन का डायलॉग
Raj Kumar Rao First Movie: आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि राजकुमार की पहली फिल्म LSD नहीं थी. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत अमिताभ बच्चन के साथ की थी.
![Raj Kumar Rao First Movie: आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि राजकुमार की पहली फिल्म LSD नहीं थी. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत अमिताभ बच्चन के साथ की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/49ca7141241d2cd202682776f095689b1715608551315895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजकुमार राव बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर में से एक हैं. राजकुमार इन दिनों अपनी फिल्म श्रीकांत को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. माना जाता है कि एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म LSD से की थी. लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि आखिर एक्टर की पहली फिल्म कौन सी थी?
1/7
![राजकुमार राव का जादू साल 2010 में आई फिल्म 'एलएसडी' में देखने को मिला था. ज्यादातर लोगों का मानना है कि इस फिल्म से एक्टर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/8d1e48bc13fd70f3f69aa403a768ff65314d0.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजकुमार राव का जादू साल 2010 में आई फिल्म 'एलएसडी' में देखने को मिला था. ज्यादातर लोगों का मानना है कि इस फिल्म से एक्टर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.
2/7
![लेकिन ऐसा नहीं है. राजकुमार की पहली फिल्म LSD नहीं है. बल्कि राजकुमार ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत अमिताभ बच्चन की फिल्म 'रण ' से की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/1665bfeef755944ee02bddb80c04e3a60207e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन ऐसा नहीं है. राजकुमार की पहली फिल्म LSD नहीं है. बल्कि राजकुमार ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत अमिताभ बच्चन की फिल्म 'रण ' से की थी.
3/7
![जी हां, LSD से पहले राजकुमार राव फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा की पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 'रण' में नजर आए थे. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू में किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/660e1698de082ba3d8ba40127e2e5bff5b1f6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जी हां, LSD से पहले राजकुमार राव फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा की पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 'रण' में नजर आए थे. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू में किया है.
4/7
![राजकुमार ने बताया कि इस फिल्म में उनका रोल बेहद कम था. एक्टर को सिर्फ 1 लाइन का डायलॉग बोलने के लिए दिया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/9e367a4afad442876aaf0c975d4935567f61a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजकुमार ने बताया कि इस फिल्म में उनका रोल बेहद कम था. एक्टर को सिर्फ 1 लाइन का डायलॉग बोलने के लिए दिया गया था.
5/7
![राजकुमार ने आईएनएस को दिए इंटरव्यू में बताया कि- हां , मुझे एक लाइन का डायलॉग मिला था. रण में मेरी सिर्फ एक लाइन थी. उस वक्त हम सभी काम की तलाश में थे और जैसे ही हमें पता चला कि राम गोपाल वर्मा फिल्म बना रहे हैं तो हम ऑडिशन देने पहुंच गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/4e275f8b3caae09e91d4c0ceddf743243468c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजकुमार ने आईएनएस को दिए इंटरव्यू में बताया कि- हां , मुझे एक लाइन का डायलॉग मिला था. रण में मेरी सिर्फ एक लाइन थी. उस वक्त हम सभी काम की तलाश में थे और जैसे ही हमें पता चला कि राम गोपाल वर्मा फिल्म बना रहे हैं तो हम ऑडिशन देने पहुंच गए.
6/7
![राजकुमार ने जब फिल्म में एक ही लाइन बोली तो ऐसे में किसी की भी नजर उन पर नहीं गई. अक्सर ऐसा होता है कि फिल्म में अपना इंपैक्ट छोड़ने के लिए एक्टर को 3-4 सीन्स में तो दिखना ही होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/ed8909152c214c323d3016fa8a925fef7020b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजकुमार ने जब फिल्म में एक ही लाइन बोली तो ऐसे में किसी की भी नजर उन पर नहीं गई. अक्सर ऐसा होता है कि फिल्म में अपना इंपैक्ट छोड़ने के लिए एक्टर को 3-4 सीन्स में तो दिखना ही होता है.
7/7
![बता दें कि राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/83e1674d8373cc143fd11a750cdb410de0dd9.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि राजकुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Published at : 13 May 2024 07:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)