Rich Star Kids: Bollywood में बुरी तरह Flop होने के बावजूद अमीरी के मामले में किसी स्टार से कम नहीं हैं ये स्टार किड, जीते हैं आलीशान जिन्दगी
बॉलीवुड में चकाचौंध में टिकना उतना आसान भी नहीं. यहां वहीं स्टार बनता है जो लोगों के दिलों में उतर जाता है. फिर चाहे कोई कितने भी बड़ा स्टार किड क्यों न हो. उनका करियर वहीं का वहीं रह जाता है. आज हम कुछ ऐसे स्टार किड्स के बारे में बात करेेंगे, जो फिल्मों में को फ्लॉप हो गए लेकिन अमीरी के मामले में किसी स्टार से कम नहीं हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिनेता उदय चोपड़ा ने फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड एन्ट्री की थी. लेकिन उन्हें ज्यादातर 'धूम' फिल्म में अली का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. उदय चोपड़ा फिल्मों तो फ्लॉप रहे लेकिन वो यशराज फिल्म्स के सीईओ हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 6 मिलियन के आसपास है.
अभिनेता जायेद खान फिल्म 'मैं हूं ना' में शाहरुख खान के भाई के रोल में दिखाई दिए थे. जायेद अभिनेता संजय खान के बेटे हैं. जायेद ने का भी फिल्मी करियर चल नहीं पाया लेकिन वो अब फिल्में प्रोड्यूस करते हैं, उनके पास भी पैसों की कमी नहीं है.
अभिनेता जितेन्द्र के बेटे तुषार कपूर ने फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी ये फिल्म फ्लॉप हो गई और इसके साथ उनका करियर भी कभी नहीं उठ पाया, वो अपने पिता की तरह कभी नाम नहीं कमा पाए लेकिन अमीरी के मामले में वो कम नहीं हैं. तुषार कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स और बालाजी मोशन पिक्चर्स के को ओनर हैं
ट्विंकल खन्ना सुपर स्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं. ट्विंकल ने फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन वो कोई बड़ी फिल्म नहीं दे सकी, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया, ट्विंकल खन्ना 2010 से फिल्म प्रोड्यसर के तौर पर काम करती हैं. उनके पर भारी बैंक-बैलेंस हैं.
अभिनेता धर्मेन्द्र और हेमामालिनी अपने जमाने के सुपर स्टार रहे हैं. लेकिन उनकी बेटी ईशा देओल का फिल्मी करियर फ्लॉप ही रहा, ईशा देओल को कभी उनके माता-पिता की तरह ऑडियंस का प्यार नहीं मिल पाया. ईशा ने हीरा व्यापारी भरत तख्तानी से शादी की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -