किसी में लगे 2786 करोड़, तो कोई 3000 करोड़ में हुई तैयार, ये हैं दुनिया की सबसे महंगी फिल्में
स्टार वॉर्स- द फोर्स अवेकन्स - साल 2015 में रिलीज हुई ये फिल्म हॉलीवुड की बंपर बजट फिल्मों में शुमार है. उस दौर में इस फिल्म के निर्माण में करीब 3000 करोड़ रुपये का खर्च हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्टार वॉर्स- द राइज ऑफ स्काईवॉकर्स - साल 2019 में रिलीज हुई ये फिल्म भी बंपर बजट फिल्म है. इस फिल्म के निर्माण में 2947 करोड़ रुपये का भारी भरकम खर्च हुआ था.
एवेंजर्स-एज ऑफ अल्ट्रॉन - ये फिल्म सीरीज करोड़ों लोगों की पसंदीदा है. इस बंपर हिट फिल्म को बनाने में भारी भरकम खर्च हुआ था. साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म में मेकर्स के 2273 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन- ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स - साल 2011 में रिलीज हुई पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन- ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स एक बंपर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 1674 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
एवेंजर्स एंडगेम - साल 2019 की सफल फिल्मों में शुमार एवेंजर्स एंडगेम को बनाने में मेकर्स ने मोटा खर्च किया था. इस फिल्म के निर्माण में 2252 करोड़ रुपये की लागत आई थी.
अवतार- द वे ऑफ वॉटर - साल 2022 में रिलीज हुई अवतार- द वे ऑफ वॉटर के बेहद चर्चे हुए थे. इस फिल्म के निर्माण में मेकर्स ने दिल खोलकर खर्चा किया था. इस फिल्म को बनाने में 2846 करोड़ रुपये की लागत आई थी.
फास्ट एक्स - 2024 में रिलीज हुई इस फिल्म की भी खासे चर्चे हैं. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 2786 करोड़ रुपये की रकम लगाई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -