एक्सप्लोरर
Bollywood के 'दानवीर कर्ण' सितारे, जो करते हैं चैरिटी के लिए लाखों-करोड़ों दान, देखें लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल
Bollywood Stars Charity: जरूरतमंदों की मदद करना अच्छी बात होती है और कई फिल्मी सितारे उनकी मदद के लिए कई काम करते हैं. इन सितारों में एक्टर और एक्ट्रेसेस सभी शामिल हैं.
![Bollywood Stars Charity: जरूरतमंदों की मदद करना अच्छी बात होती है और कई फिल्मी सितारे उनकी मदद के लिए कई काम करते हैं. इन सितारों में एक्टर और एक्ट्रेसेस सभी शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/25/f51c0254a6bf67b683b999eccb2c10b01721912719579950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिंदी सिनेमा के कई बड़े एक्टर्स और एक्ट्रेसेस चैरिटी के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. यहां कुछ सितारों के नाम बताएंगे जो जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
1/9
![पूर्व विश्व सुंदरी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने बहुत साल पहले अपनी आंखें आई बैंक ऑफ एसोसिएशन को दान कर दी थी. इसके अलावा ऐश्वर्या के नाम का एक एनजीओ है जहां जरूरतमंदों की मदद की जाती है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पूर्व विश्व सुंदरी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने बहुत साल पहले अपनी आंखें आई बैंक ऑफ एसोसिएशन को दान कर दी थी. इसके अलावा ऐश्वर्या के नाम का एक एनजीओ है जहां जरूरतमंदों की मदद की जाती है.
2/9
![एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा UNICEF नाम की इंटरनेशनल संस्था से जुड़ी हैं. यहां दुनियाभर के उत्पीड़ित बच्चों की देखरेख होती है. प्रियंका कई सालों से इससे जुड़ी हैं और इससे संबंधित तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/25/370fe12b9b5e8a2aaa342a595ef9c6e9ccdb6.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा UNICEF नाम की इंटरनेशनल संस्था से जुड़ी हैं. यहां दुनियाभर के उत्पीड़ित बच्चों की देखरेख होती है. प्रियंका कई सालों से इससे जुड़ी हैं और इससे संबंधित तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
3/9
![एक्टर शाहरुख खान ने साल 2013 में 'मीर फाउंडेशन' नाम की संस्था शुरू की थी. इसमें जरूरतमंदों की मदद की जाती है, खासतौर पर एसिड अटैक सरवाइवर की पूरी तरह से मदद होती है. जिसमें उनका मेडिकल, कानूनी लड़ाई और उन्हें रोजगार देने तक में ये एनजीओ पूरा साथ देती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/25/6d3b7fb1353f29141988052f5eeb8e9f1395f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर शाहरुख खान ने साल 2013 में 'मीर फाउंडेशन' नाम की संस्था शुरू की थी. इसमें जरूरतमंदों की मदद की जाती है, खासतौर पर एसिड अटैक सरवाइवर की पूरी तरह से मदद होती है. जिसमें उनका मेडिकल, कानूनी लड़ाई और उन्हें रोजगार देने तक में ये एनजीओ पूरा साथ देती है.
4/9
![देश में कोई भी आपदा आती है तो एक्टर अक्षय कुमार हमेशा डोनेशन में आगे रहते हैं. इसके अलावा वो कई चैरिटी शोज बिना पैसे लिए करते हैं और अगर फीस लेते भी हैं तो उसे दान में दे देते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/25/782a654380687633aa49bf3e44f3c1396bd5a.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देश में कोई भी आपदा आती है तो एक्टर अक्षय कुमार हमेशा डोनेशन में आगे रहते हैं. इसके अलावा वो कई चैरिटी शोज बिना पैसे लिए करते हैं और अगर फीस लेते भी हैं तो उसे दान में दे देते हैं.
5/9
![महानायक अमिताभ बच्चन भी चैरिटी के मामले में पीछे नहीं हैं. बिग बी के सभी चैरिटी और डोनेशन के काम 'हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट' के जरिए होते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/25/61b79312a458a4a81cbd894af88492596a6f0.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महानायक अमिताभ बच्चन भी चैरिटी के मामले में पीछे नहीं हैं. बिग बी के सभी चैरिटी और डोनेशन के काम 'हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट' के जरिए होते हैं.
6/9
![एक्टर आमिर खान का 'पानी फाउंडेशन' है जिसमें पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों की मदद की जाती है. इस एनजीओ को उनकी एक्स वाइफ किरण राव भी चलाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/25/53106d08fadfaf1170a9a692b5c0a9e25e0e4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर आमिर खान का 'पानी फाउंडेशन' है जिसमें पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों की मदद की जाती है. इस एनजीओ को उनकी एक्स वाइफ किरण राव भी चलाती हैं.
7/9
![कोरोना के समय एक्टर सोनू सूद ने एक एनजीओ शुरुआत की. उसमें हर जरूरतमंद की मदद की जाती है. आज भी उनके घर के बाहर देशभर से लोग मदद मांगने आते हैं और सोनू अपनी टीम के साथ उनकी मदद के लिए खड़े रहते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
कोरोना के समय एक्टर सोनू सूद ने एक एनजीओ शुरुआत की. उसमें हर जरूरतमंद की मदद की जाती है. आज भी उनके घर के बाहर देशभर से लोग मदद मांगने आते हैं और सोनू अपनी टीम के साथ उनकी मदद के लिए खड़े रहते हैं.
8/9
![एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का 'लिव लव लाफ' नाम का एक एनजीओ है जहां डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ से जूझ रहे लोगों की मदद की जाती है. इसके बारे में दीपिका ने अपने कई इंटरव्यूज में बताया है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का 'लिव लव लाफ' नाम का एक एनजीओ है जहां डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ से जूझ रहे लोगों की मदद की जाती है. इसके बारे में दीपिका ने अपने कई इंटरव्यूज में बताया है.
9/9
![एक्टर सलमान खान ने साल 2007 में 'Being Human' नाम का एनजीओ शुरू किया था. यहां अनाथ बच्चों की पढ़ाई और हेल्थ का ध्यान दिया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान का ब्रांड स्टोर 'बींग ह्यूमन' की कमाई इसी एनजीओ में लगाई जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/25/a1080887e7fbedd611fb29edae42b42f366a4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर सलमान खान ने साल 2007 में 'Being Human' नाम का एनजीओ शुरू किया था. यहां अनाथ बच्चों की पढ़ाई और हेल्थ का ध्यान दिया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान का ब्रांड स्टोर 'बींग ह्यूमन' की कमाई इसी एनजीओ में लगाई जाती है.
Published at : 25 Jul 2024 08:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)