बॉलीवुड के इन सितारों के पास भारत ही नहीं विदेशों में भी हैं अपना लग्जरी घर, करोड़ों की है प्रॉपर्टी
बॉलीवुड में कई स्टार्स हैं जो मुुंबई में आलीशान बंगलों या फिर अपार्टमेंट में रहते हैं. हालांकि, छुट्टियां बिताने के लिए इन स्टार्स ने अपने फेवेरट हॉलीडे डेस्टीनेशन पर भी अपना घर बना रखा है. यानी की इन सितारों ने विदेशों में अपना आशियाना बनाकर रखा है. चलिए फिर जानते हैं उन स्टार्स के नाम...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षय कुमार टोरंटो को अपना दूसरा घर मानते हैं, जहां उनके नाम एक पूरा हिल है, जिसपर कुछ अपार्टमेंट और बंगले उनके नाम पर रजिस्टर्ड हैं. इसके अलावा मॉरीशस में भी उनका एक शानदार बंगला है.
किंग शाहरुख खान के पास दुबई के 'द पाम जुमेराह' में एक लग्जरी हॉलिडे होम और सेंट्रल लंदन के पार्क लेन में एक अपार्टमेंट है.
सलमान खान का दुबई में एक फैंसी अपार्टमेंट है, जो बुर्ज खलीफा के पास 'द एड्रेस डाउनटाउन' में स्थित है.
अभिषेक बच्चन और एश्वर्या राय के पास दुबई में जुमेराह के गोल्फ एस्टेट में एक विला है, जो 5600 वर्ग फुट से 10,600 वर्ग फुट तक फैला हुआ है.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के पास स्विट्जरलैंड के गस्ताद में एक लक्ज़री हॉलिडे होम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -