एक्सप्लोरर
HELLO HALL OF FAME अवॉर्ड्स 2023 में दिखा स्टार्स का जलवा, स्टाइलिश ड्रेसेस से लगाए चार चांद
HELLO HALL OF FAME AWARDS 2023: रविवार की शाम हैलो हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड 2023 का आयोजन किया गया. इस अवॉर्ड शो में कई स्टार्स ने अपने स्टाइलिश लुक से चार चांद लगा दिए.
![HELLO HALL OF FAME AWARDS 2023: रविवार की शाम हैलो हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड 2023 का आयोजन किया गया. इस अवॉर्ड शो में कई स्टार्स ने अपने स्टाइलिश लुक से चार चांद लगा दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/af68200b2212c4d1a1be1b1ff169cd201681718743920131_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हैलो ऑफ फेम अवॉर्ड में स्टाइलिश लुक्स में बॉलीवुड सेलेब्स ने लूटी महफिल
1/10
![काजोल की बात करें तो एक्ट्रेस अवॉर्ड फंक्शन में स्टालिश साड़ी में पहुंची थीं. इसके साथ उन्होंने सेम कलर का बेल्ट पेयर किया था. इस लुक में बेहद खास लग रही हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
काजोल की बात करें तो एक्ट्रेस अवॉर्ड फंक्शन में स्टालिश साड़ी में पहुंची थीं. इसके साथ उन्होंने सेम कलर का बेल्ट पेयर किया था. इस लुक में बेहद खास लग रही हैं.
2/10
![माधुरी दीक्षित नैने ने गाउन पहने अवॉर्ड शो में शिरकत की. इस फ्लोरल गाउन में माधुरी काफी स्टनिंग लग रही थीं. उनके इस लुक को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
माधुरी दीक्षित नैने ने गाउन पहने अवॉर्ड शो में शिरकत की. इस फ्लोरल गाउन में माधुरी काफी स्टनिंग लग रही थीं. उनके इस लुक को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.
3/10
![अनिल कपूर ने इस फंक्शन के लिए ब्लैक कोट और पैंट चुना. इसके साथ उन्होंने व्हाइट शर्ट और टाई पेयर की हुई थी. अनिल हर बार की तरह इस लुक में भी काफी अच्छे लग रहे थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अनिल कपूर ने इस फंक्शन के लिए ब्लैक कोट और पैंट चुना. इसके साथ उन्होंने व्हाइट शर्ट और टाई पेयर की हुई थी. अनिल हर बार की तरह इस लुक में भी काफी अच्छे लग रहे थे.
4/10
![मौनी रॉय अपने स्टालिश लुक के लिए जानी जाने वाली मौनी रॉय ने इस खास शाम में रॉयल ब्लू वन पीस में पहुंची थीं. इस स्टालिश लुक में वो खासा कहर ढा रही थीं. इसके साथ उन्होंने बालों को खुला रखा था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
मौनी रॉय अपने स्टालिश लुक के लिए जानी जाने वाली मौनी रॉय ने इस खास शाम में रॉयल ब्लू वन पीस में पहुंची थीं. इस स्टालिश लुक में वो खासा कहर ढा रही थीं. इसके साथ उन्होंने बालों को खुला रखा था.
5/10
![हिना खान ने इस इवेंट के लिए खास रेड कलर का स्टाइलिश ड्रेस चुना. इसके साथ उन्होंने बन बनाया हुआ था. साथ ही इस रेड ड्रेस में हिना काफी गार्जियस लग रही थीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
हिना खान ने इस इवेंट के लिए खास रेड कलर का स्टाइलिश ड्रेस चुना. इसके साथ उन्होंने बन बनाया हुआ था. साथ ही इस रेड ड्रेस में हिना काफी गार्जियस लग रही थीं.
6/10
![मीरा राजपूत मीरा राजपूत इस इवेंट में ब्लैक कट वनपीस में नजर आईं. इसके साथ उन्होंने बन बनाया हुआ था. उनका स्टनिंग मेकअप उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
मीरा राजपूत मीरा राजपूत इस इवेंट में ब्लैक कट वनपीस में नजर आईं. इसके साथ उन्होंने बन बनाया हुआ था. उनका स्टनिंग मेकअप उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था.
7/10
![कनिका कपूर ने इस फंक्शन के लिए साड़ी के साथ बोल्ड ब्लाउज का लुक अपनाया. इसके साथ उन्होंने बालों में बन बांधा हुआ था. साथ ही एक गुलाब ने उनके इस रेट्रो लुक में चार चांद लगा दिए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
कनिका कपूर ने इस फंक्शन के लिए साड़ी के साथ बोल्ड ब्लाउज का लुक अपनाया. इसके साथ उन्होंने बालों में बन बांधा हुआ था. साथ ही एक गुलाब ने उनके इस रेट्रो लुक में चार चांद लगा दिए.
8/10
![राजकुमार राव इस अवॉर्ड शो में फुल ब्लैक आउटफिट में नजर आए. स्टाइलिश कुर्ते-पायजामे के साथ उन्होंने कोटी पेयर की थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
राजकुमार राव इस अवॉर्ड शो में फुल ब्लैक आउटफिट में नजर आए. स्टाइलिश कुर्ते-पायजामे के साथ उन्होंने कोटी पेयर की थी.
9/10
![दीया मिर्जा ने इस खास फंक्शन के लिए सिंपल साड़ी लुक अरपनाया. इसके साथ दीया ने बालों को बांधा हुआ था. बेहद सिंपल अंदाज में दीया की सादगी झलक रही थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
दीया मिर्जा ने इस खास फंक्शन के लिए सिंपल साड़ी लुक अरपनाया. इसके साथ दीया ने बालों को बांधा हुआ था. बेहद सिंपल अंदाज में दीया की सादगी झलक रही थी.
10/10
![रानी मुखर्जी इस अवॉर्ड शो में क्रीम साड़ी और ब्लैक ब्लाउज पहने पहुंची. इसके साथ ही उन्होंने त्रिपल लेयर वाला नेकपीस पेयर किया था. रानी ने इस लुक के साथ बालों को खुला रखा था. सिंपल और खूबसूरत लुक में रानी काफी सुंदर लग रही थीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
रानी मुखर्जी इस अवॉर्ड शो में क्रीम साड़ी और ब्लैक ब्लाउज पहने पहुंची. इसके साथ ही उन्होंने त्रिपल लेयर वाला नेकपीस पेयर किया था. रानी ने इस लुक के साथ बालों को खुला रखा था. सिंपल और खूबसूरत लुक में रानी काफी सुंदर लग रही थीं.
Published at : 17 Apr 2023 02:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)