पहली फिल्म हिट होने के बाद भी ये स्टार्स नहीं बना पाए मुकाम, हुए गुमनाम
फिल्म इंडस्ट्री में कब किसका सितारा चमक जाए और कब कौन फ्लॉप हो जाए कहा नहीं जा सकता. आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ स्टार्स की बात करेंगे जिनकी शुरूआती फ़िल्में तो सुपरहिट रहीं लेकिन इसके बाद फ्लॉप फिल्मों का ऐसा सिलसिला चला कि इन्हें इंडस्ट्री में ‘वन फिल्म वंडर’ के नाम से जाना जाने लगा...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्नेहा उल्लाल - एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल भी 2005 में आई फिल्म ‘लक: नो टाइम फॉर लव’ से रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं. हालांकि, उनके ऊपर एश्वर्या राय की डुप्लीकेट होने का ठप्पा ऐसा लगा कि उनका पूरा करियर की बर्बाद हो गया. एश्वर्या राय की डुप्लीकेट होने के चलते उन्हें फ़िल्में मिलना बंद हो गईं थीं.
जुगल हंसराज - एक्टर जुगल हंसराज साल 2000 में आई फिल्म ‘मोहब्बतें’ में नज़र आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. हालांकि ‘मोहब्बतें’ की सफलता जुगल का करियर नहीं संवार पाई और उनके ऊपर भी ‘वन फिल्म वंडर’ का ठप्पा लग गया.
कुमार गौरव - अपनी पहली ही फिल्म ‘लव स्टोरी’ से सफलता के झंडे गाढ़ने वाले कुमार गौरव को लोग ‘वन फिल्म वंडर’ के नाम से जानने लगे थे. अपने समय के सुपर स्टार राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव की पहली फिल्म सुपरहिट थी लेकिन इसके बाद उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई और जिसके चलते कुछ ही समय में कुमार गौरव इंडस्ट्री से बाहर हो गए थे.
भूमिका चावला - सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ में नज़र आईं भूमिका चावला रातों-रात दर्शकों के बीच फेमस हो गई थीं. हालांकि, ‘तेरे नाम’ जैसी सफलता भूमिका को अपनी किसी भी अन्य फिल्म में देखने को नहीं मिली थी.
राहुल रॉय - अपने समय की सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ ने राहुल रॉय को सुपरस्टार बना दिया था. आशिकी की सफलता के बाद राहुल ने कई अन्य फिल्मों में काम भी किया लेकिन उनकी लगभग सभी फ़िल्में फ्लॉप साबित हुईं थीं. नतीजा यह हुआ कि राहुल का एक्टिंग करियर जिस तेजी से ऊपर उठा था उसी तेजी से ख़त्म हो गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -