Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stars And 'B-Grade Movie': Amitabh Bachchan ने भी किया है बी-ग्रेड फिल्म में काम, जानें ऐसे सुपरस्टार्स जो अपनी फ्लॉप फिल्मों को बिल्कुल नहीं करना चाहते याद
बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्हें आज लाखों करोड़ों लोग फॉलो करते हैं. इन स्टार्स ने अपने काम से वो मुकाम हासिल किया है कि आने वाले कई दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री में उसका सिक्का चलता रहेगा. लेकिन सक्सेस हासिल करने वालों का हर फैसला सही हो ऐसा नहीं है. ऐसे भी कई सुपरस्टार्स हैं जिनके एक्टिंग करियर में कुछ ऐसी बी ग्रेड फिल्में भी रही हैं, जिन्हें शायद ही वो आज याद रखना चाहते हो. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही सुपरस्टार्स के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमिताभ बच्चन (Boom): अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है. लेकिन फिल्म जगत में अपना नाम बनाने के लिए बिग बी ने कड़ी मेहनत की है. 'सात हिंदुस्तानी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बीग बी करीब 5 दशक से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाते आ रहे हैं. लोगों को शायद ही लगता होगा कि बीग बी कभी बी ग्रेड फिल्म में काम करेंगे. लेकिन बूम ऐसी फिल्म थी जिसमें बीग बी ने एक्टिंग की थी और ये सुपर फ्लॉप निकली. फिल्म में वो एक माफिया बने थे, बच्चन साहब ने शायद यही सोचा होगा कि ये किरदार उनके पुराने किरदारों से हटके होगा लेकिन अफसोस फिल्म फ्लॉप हो गई. इसी फिल्म में कैटरीना कैफ ने डेब्यू किया था. लेकिन कई बार एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कबूल किया है कि वो उस फिल्म को याद भी नहीं रखना चाहती.
अक्षय कुमार (Mr. Bond): आज दुनिया को लगता है कि खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार पर्दे पर कुछ बोलते हैं या एक्शन करते हैं सब कुछ 100 करोड़ के पार जाता होगा. बात सही भी है, लेकिन क्या आपको पता है अपने करियर के शुरुआत में हैंडसम हंक ने एक ऐसी फिल्म की थी जिसका शायद आपने नाम भी नहीं सुना होगा. 1992 में आई उनकी 'Mr. bond' इसकी गवाही देता है. फिल्म में उनका किरदार एक पुलिस ऑफिसर का होता है जो चाइल्ड ट्रैफकिंग को रोकने के लिए काम करता है. लेकिन आज उनका ये किरदार बहुत कम लोग को ही याद होगा.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Miss Lovely): सेक्रेड गेम्स स्टार नवाजुद्दीन अपनी जानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी खासियत ही यही है कि वो बिना ज्यादा सोचे किसी भी किरदार में ढलने के लिए तैयार हो जाते हैं. लेकिन एक ऐसी फिल्म उनकी भी है जिसे दर्शकों से उतना प्यार नहीं मिल सका जितनी उन्हें उम्मीद थी. ये फिल्म थी 'मिस लवली'. 2012 में आई ये फिल्म बॉम्बे के सी ग्रेड फ़िल्म उद्योग की काली दुनिया में शुरू होती है. मिस लवली 1980 के दशक के मध्य में डरावनी फ़िल्में बनाने वाले दो भाइयों की कहानी के साथ-साथ आगे बढ़ती है. जिसमें एक भाई 2 गलती करता है पहला प्यार करने की, दूसरा अपने प्यार के साथ रोमांटिक फिल्म करने की. खैर फिल्म काफी अच्छी हो सकती थी लेकिन नवाजुद्दीन अपनी एक्टिंग से भी इस फिल्म में जादू नहीं कर सके. क्योंकि इसका प्लॉट काफी कंफ्यूज करने वाला था.
मिथुन चक्रवर्ती (Classic Dance Of Love): 80 के दशक के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती को कौन नहीं जानता. अपनी दमदार अदाकारी और डायलॉग डिलीवरी के जरिए उन्होंने हमेशा फैंस का दिल जीता है. लेकिन एक फिल्म जिसे शायद मिथुन दा भी याद नहीं रखना चाहते होंगे, वो थी क्लासिक डांस ऑफ लव. जिसमें उन्हें एक बार डांसर से प्यार हो जाता है. खैर फिल्म की कहानी की प्लॉटिंग इतनी खराब थी कि उसे शायद ही कोई याद रख पाएगा.
मनीषा कोइराला (Ek Chhoti Si Love Story): मनीषा का फिल्मी करियर बहुत लंबा तो नहीं रहा, लेकिन जितना भी रहा है वह उसमें सक्सेसफुल रही हैं. लेकिन साल 2002 में मनीषा ने लीग से हटकर एक ऐसी फिल्म की थी कि इंडस्ट्री में बवाल मच गया था. फिल्म में आदित्य सील 15 साल के टीनएज लड़के का किरदार निभा रहे थे जिसे पड़ोस में रह रही एक बड़ी उम्र की औरत से प्यार हो जाता है. फिर वो दूरबीन लगाकार ताकझाक भी करता है. इस फिल्म में शायद पहली बार ही टीनएज लड़के को अकेले में कुछ ऐसा करते दिखाया गया था, जिसके लिए इंडियन ऑडिएंस तैयार नहीं थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -