एक्सप्लोरर
Aamir Khan से लेकर Shakti Kapoor तक, इन बॉलीवुड स्टार्स ने की थी घर से भागकर शादी
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/10225951/1773958e-0c23-41ad-baa3-8317b6517f66.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/5
![बिंदिया गोस्वामी: एक्टर विनोद मेहरा की वाइफ रहीं बिंदिया गोस्वामी के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने घर से भागकर फिल्ममेकर जे.पी. दत्ता से शादी की थी. कहते तो ये भी हैं कि विनोद मेहरा ने उन्हें घर वापस लाने की बहुत कोशिश की थी लेकिन बिंदिया टस से मस नहीं हुई थीं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/10230007/05b59be4-5b9f-4339-815b-dbc5be54e84f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिंदिया गोस्वामी: एक्टर विनोद मेहरा की वाइफ रहीं बिंदिया गोस्वामी के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने घर से भागकर फिल्ममेकर जे.पी. दत्ता से शादी की थी. कहते तो ये भी हैं कि विनोद मेहरा ने उन्हें घर वापस लाने की बहुत कोशिश की थी लेकिन बिंदिया टस से मस नहीं हुई थीं.
2/5
![बॉलीवुड फिल्मों में तो आपने अक्सर देखा होगा कि हीरो और हीरोइन अपने प्यार को हासिल करने के लिए घर से भागकर शादी कर लेते हैं. हालांकि, आज हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने रियल लाइफ में घर से भागकर शादी की है. आइए डालते है एक नजर...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/10225951/1773958e-0c23-41ad-baa3-8317b6517f66.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड फिल्मों में तो आपने अक्सर देखा होगा कि हीरो और हीरोइन अपने प्यार को हासिल करने के लिए घर से भागकर शादी कर लेते हैं. हालांकि, आज हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने रियल लाइफ में घर से भागकर शादी की है. आइए डालते है एक नजर...
3/5
![आमिर खान: एक्टर आमिर खान ने अपनी पहली वाइफ रीना से घर से भागकर शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर का धर्म अलग था जिसके चलते रीना के घरवाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में 18 अप्रैल 1986 को आमिर और रीना ने घर से भागकर चुपचाप शादी कर ली थी. आपको बता दें कि आमिर और रीना शादी के 16 साल बाद एक दूसरे से अलग हो गए थे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/10225936/3a9cd4a3-55bc-4280-9dc3-6ffc19a57034.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आमिर खान: एक्टर आमिर खान ने अपनी पहली वाइफ रीना से घर से भागकर शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर का धर्म अलग था जिसके चलते रीना के घरवाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में 18 अप्रैल 1986 को आमिर और रीना ने घर से भागकर चुपचाप शादी कर ली थी. आपको बता दें कि आमिर और रीना शादी के 16 साल बाद एक दूसरे से अलग हो गए थे.
4/5
![भाग्यश्री: एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपने स्कूल के दोस्त हिमालय दसानी से शादी की थी वो भी घर से भागकर. दरअसल, भाग्यश्री के पिता सांगली, महाराष्ट्र के शाही परिवार से आते हैं और वह इस शादी के सख्त खिलाफ थे. ऐसे में हिमालय और भाग्यश्री ने घर से भागकर शादी करना ही उचित समझा था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/10225921/aa7f8306-0eea-41ec-99b8-75396c34ba9f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भाग्यश्री: एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपने स्कूल के दोस्त हिमालय दसानी से शादी की थी वो भी घर से भागकर. दरअसल, भाग्यश्री के पिता सांगली, महाराष्ट्र के शाही परिवार से आते हैं और वह इस शादी के सख्त खिलाफ थे. ऐसे में हिमालय और भाग्यश्री ने घर से भागकर शादी करना ही उचित समझा था.
5/5
![शक्ति कपूर: बॉलीवुड में विलेन का किरदार निभाने वाले शक्ति कपूर ने भी शिवांगी कोल्हापुरे से घर से भागकर शादी की थी. दरअसल, शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे के घर वाले इस शादी के सख्त खिलाफ थे. ऐसे में कोई और रास्ता न देख उन्होंने घर से भागकर शादी करना ही बेहतर समझा.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/10225905/54aa836a-7826-4a59-84ba-f039dc9faa94.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शक्ति कपूर: बॉलीवुड में विलेन का किरदार निभाने वाले शक्ति कपूर ने भी शिवांगी कोल्हापुरे से घर से भागकर शादी की थी. दरअसल, शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे के घर वाले इस शादी के सख्त खिलाफ थे. ऐसे में कोई और रास्ता न देख उन्होंने घर से भागकर शादी करना ही बेहतर समझा.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)