कभी ऑडिशन में फेल कर दिए गए थे ये बड़े स्टार्स, अब टैलेंट के दम पर कमा रहे हैं नाम
बॉलीवुड में जगह बनाना कोई आसान काम नहीं है और ये बात हमारे कई बड़े स्टार्स भी अच्छी तरह समझते हैं. दरअसल, इन स्टार्स ने भी करियर के शुरुआती दौर में खूब स्ट्रगल देखा है और तभी ये इंडस्ट्री में इतना बड़ा मुकाम बनाने में कामयाब हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए अपना टैलेंट दिखाने वाले विक्की कौशल ने फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन इसमें वह सिलेक्ट नहीं हो पाए थे और ये रोल फरहान अख्तर को मिल गया था.
रणवीर सिंह: आज के दौर के सबसे सफल स्टार्स में से एक रणवीर सिंह ने भी हिट फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन वो इसमें सिलेक्ट नहीं हो पाए और फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह की भूमिका निभाई थी.
अक्षय कुमार: सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी अपने करियर में ऑडिशन में रिजेक्शन का सामना किया है. उन्होंने बॉलीवुड की सबसे आइकोनिक फिल्मों में से एक 'जो जीता वही सिकंदर' में शेखर के रोल के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन वह असफल हो गए थे जिसके बाद ये रोल दीपक तिजोरी की झोली में जा गिरा था.
माधुरी दीक्षित: बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने भी इंडस्ट्री में आने से पहले खूब पापड़ बेले थे. उन्होंने दूरदर्शन के शो 'बॉम्बे मेरी है' के एक एपिसोड की थी लेकिन मेकर्स को उनका काम पसंद नहीं आया और नतीजतन वो शो से हटा दी गईं थीं.
'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले वरुण धवन ने आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म धोबी घाट के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन इसमें उन्हें सक्सेस नहीं मिली और फिल्म प्रतीक बब्बर के खाते में चली गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -