Korean Web Series: 'स्ट्रेंजर' से लेकर 'द ग्लोरी' तक सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर हैं ये टॉप कोरियन वेब सीरीज, देखकर हिल जाएगा दिमाग
साल 2021 में आई 'बियॉन्ड एविल'काफी थ्रिलर से भरी हुई है. इस वेब सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस सीरीज में एक शिन हा क्यूं ने एक जाजूस का रोल किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म में काफी सस्पेंस और थ्रिलर है, इसे दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
कोरियन वेब सीरीज 'द ग्लोरी' साल 2022 में आई थी जो काफी पॉपुलर भी हुई. इस सीरीज में एक स्टूडेंट के बदले की कहानी दिखाई गई है.
जिसमें उस स्टूडेंट का साथ उसकी टीचर भी देती है. ये सीरीज काफी रोमांचिक है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं और इसका लुफ्ट उठा सकते हैं.
साल 2020 में आई कोरियन वेब सीरीज ' फ्लावर ऑफ इविल'कोरियन ड्रामा में सबसे थ्रिलर सीरीज मानी जाती है. इस सीरीज में ली जून गी और मून चाए वोन नजर आए थे. दोनों ने सीरीज में शादीशुदा कपल का रोल प्ले किया था.
इस सीरीज में देखने को मिला था कि दोनों पति पत्नी एक रहस्य से अनजान हैं. इसके देखने में आपके काफी मजा आएगा. ये सीरीज जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
कोरियन सीरीज 'स्ट्रेंजर' इस साल की सबसे हिट और पॉपुलर सीरीज रही. दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया. इस सीरीज में देखने को मिला था एक एडवोकेट एक बीमारी से जूझ रहा होता है जिसमें वो आवाजों को लेकर सेंसिटिव होता है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
माई नेम 2021 में रिलीज हुई थी इस सीरीज में हान सो-ही ने यूं जी-वू का किरदार निभाया था. जो अपने पिता की मौत का बदला लेती है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -