Stree 2 box office collection: बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड फिल्मों की भी बैंड बजा रही 'स्त्री 2', अब 'एवेंजर्स' और 'अवतार' को दी मात
15 अगस्त को सिनेमाघरों में बॉलीवुड की खेल खेल में और वेदा सहित कई साउथ फिल्मों के साथ 'स्त्री 2' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. हालांकि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस की रेस की बाजीगर साबित हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'स्त्री 2' ने बंपर ओपनिंग की थी और तब से लेकर आज का दिन है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. 'स्त्री 2' हर दिन कई करोड़ का कलेक्शन कर रही है और इसी के साथ ये फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है. वहीं इसने कई ब्लॉ़कबस्टर फिल्मों को भी धूल चटा दी है.
अपने पहले हफ्ते में ‘स्त्री 2’ ने 291.65 रुपये की कमाई की थी. इसके बाद सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे शुक्रवार को इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने 17.5 करोड़ रुपये की कमाई की वहीं दूसरे शनिवार को तगड़ा जंप लेते हुए इसका कलेक्शन बढ़कर 33 करोड़ रुपये हो गया. वहीं रविवार को श्रद्धा कपूर स्टारर ने 42.4 करोड़ रुपये की कमाई हुई
इसके बाद सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे सोमवार को 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ऐसे में ‘स्त्री 2’ का 12 दिनों का कुल कुल कलेक्शन 401.55 करोड़ रुपये हो गया है.
इस कलेक्शन के साथ, स्त्री 2 ने न केवल दंगल (374.43 रुपये) और संजू (342.57 रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, बल्कि अवतार- द वे ऑफ वॉटर और एवेंजर्स: एंडगेम जैसी हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है, ये दोनों फिल्में देश की सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्में रही हैं.
बता दें कि भारत में एवेंजर्स: एंडगेम ने 2019 में अपनी रिलीज के दौरान 373 करोड़ रुपये की कमाई की थी
वहीं अवतार- द वे ऑफ वॉटर ने 2022 में 391.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
वहीं ‘स्त्री 2’ की दौड़ अभी खत्म नहीं हुई है, और अब इसका लक्ष्य 500 करोड़ रुपये के क्लब में जगह बनाना है. इस लिस्ट में अब तक गदर 2, पठान, जवान, आरआरआर, बाहुबली 2, एनिमल, कल्कि 2 और केजीएफ 2 जैसी केवल 8 फिल्में ही शामिल हैं. ‘स्त्री 2’ ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसके 500 करोड़ को भी पार करना ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -