भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Top 10 फिल्मों की लिस्ट में हुई 'स्त्री 2' की एंट्री, रजनीकांत की '2.0' का किया काम तमाम
‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर रूकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म को रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ वीकडेज में भी इसे देखने के लिए थिएटर्स में खूब दर्शक पहुंच रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं इसने अपनी तूफानी रफ्तार के साथ बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप लिए हैं. वहीं दूसरे मंगलवार तो इस फिल्म ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली. दरअसल 13वें दिन ‘स्त्री 2’ ने भारतीय सिनेमा की टॉप 10 सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में धमाकेदार एंट्री कर ली है.
‘स्त्री 2’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 291.65 रुपये की कमाई की थी. इसके फिल्म ने ने दूसरे हफ्ते के दूसरे शुक्रवार को 17.5 करोड़ रुपये कमाए, वहीं दूसरे शनिवार को 33 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और दूसरे रविवार को 42.4 करोड़ रुपये कमाए थे.
वहीं सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई लेकिन फिर भी इसने 18.5 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने मंगलवार को 11.5 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसके बाद फिल्म का 13 दिनों का कुल 414.55 करोड़ रुपये हो गया है.
इसी के साथ ‘स्त्री 2’ ने रजनीकांत की 2.0 के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि 2.0 ने 407.05 करोड़ रुपये का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था.
2.0 के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक करते ही ‘स्त्री 2’ भारत की सबसे बड़ी फिल्मों की टॉप 10 की लिस्ट में 10वें नंबर पर पहुंच गई है.
बता दें कि ‘स्त्री 2’ ने 2.0, सालार: पार्ट 1-सीजफायर, अवतार: ए वे ऑफ वॉटर, दंगल और एवेंजर्स: एंडगेम जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को पछाड़कर 10वीं रैंकिंग हासिल की है.
भारत की सबसे बड़ी फिल्मों की टॉप 10 की लिस्ट में 2015 में आई ‘बाहुबली’ 421 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ 9वें स्थान पर है.
भारत की सबसे बड़ी फिल्मों की टॉप 10 की लिस्ट में ‘गदर 2’ 525.7 करोड़ रुपये कलेक्शन के साथ 8वीं पोजिशन पर है.
आने वाले हफ्ते में ‘स्त्री 2’ 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसे में ये ‘बाहुबली’ और ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ टॉप 5 में जगह बना सकती है. बता द फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी भी हैं और वरुण धवन, अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया ने फिल्म में कैमियो किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -